नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Virat And Anushka Son: विराट कोहली-अनुष्का शर्मा ने इस वजह से रखे अपने बच्चों के ये नाम, जुड़ा है खास कनेक्शन

Virat And Anushka Son: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने कल बेटे को जन्म दिया था, उनकी प्रेगनेंसी की कई बाते पहले भी सामने आई थी। परन्तु इसकी कन्फर्म बात सामने नहीं आई थी, साथ ही इसके अलावा मौजूदा समय में...
01:16 PM Feb 21, 2024 IST | Anjali Soni
Virat And Anushka Son: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने कल बेटे को जन्म दिया था, उनकी प्रेगनेंसी की कई बाते पहले भी सामने आई थी। परन्तु इसकी कन्फर्म बात सामने नहीं आई थी, साथ ही इसके अलावा मौजूदा समय में...
featuredImage featuredImage
Virat And Anushka Son(Photo-google)

Virat And Anushka Son: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने कल बेटे को जन्म दिया था, उनकी प्रेगनेंसी की कई बाते पहले भी सामने आई थी। परन्तु इसकी कन्फर्म बात सामने नहीं आई थी, साथ ही इसके अलावा मौजूदा समय में इंगलैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज से भी विराट कोहली बाहर है जिसका कारण यहीं था। सोशल मीडिया पर इस बात को अब एक्ट्रेस ने कन्फर्म कर दिया है कि वह दूसरी बार पेरेंट्स बन गए है। साथ ही उन्होंने अपने दूसरे बच्चे का नाम भी रख दिया है।

नाम से जुड़ा है खास कनेक्शन 

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने कुछ साल पहले शादी की थी जिसके बाद उन्होंने 2021 में बेटी को जन्म दिया था। पहली बेटी का नाम उन्होंने वामिका रखा था अब 3 साल बाद विराट और अनुष्का ने दूसरे बचे को जन्म दिया है। इस बात को कपल ने सोशल मीडिया पर खुद शेयर किया है, आपको बता दें कि कपल ने अपने दूसरे बचे का नाम अकाय रखा है।

कपल ने फैंस के साथ शेयर की खुशखबरी

सोशल मीडिया पर इस बात का खुलासा खुद कपल ने किया है, विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट को शेयर किया जिसमें उन्होंने लिखा बहुत खुशी और उत्साह के साथ हम ये बताना चाहते हैं कि 15 फरवरी, 2024 को हमने बेबी बॉय अकाय और वामिका के छोटे भाई का इस दुनिया में स्वागत किया है. इस मौके पर हम आपकी बधाइयों और आशीर्वाद की कामना करते हैं साथ ही ये भी विनती करते हैं कि इस घड़ी में हमारी प्राइवेसी का भी पूरा ध्यान रखें। यह बात जानकर हर कोई खुश हो रहा है, सभी इस बात से हैरान भी हुए और अब सब कन्फर्म होने के बाद फैंस बहुत खुश है।

यह भी पढ़े: Divya Agarwal Wedding: दिव्या अग्रवाल-अपूर्व पडगांवकर ने लिए सात फेरे, सामने आई शादी की पहली फोटो

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें

Tags :
akaayAkaay birthanushka sharma sonvamikaVirat And Anushka Sonvirat kohli moviesअकायअनुष्का शर्माअनुष्का शर्मा का बेटाअनुष्का शर्मा की फिल्मेंमां बनी अनुष्का शर्माविराट और अनुष्काविराट कोहली

ट्रेंडिंग खबरें