Thursday, July 24, 2025
  • ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

निर्देशक सनोज मिश्रा की गिरफ्तारी पर टूटी वायरल गर्ल मोनालिसा, नहीं थम रहे आंसू

महाकुंभ से वायरल हुई मोनालिसा ने सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोरी थी। महाकुंभ के दौरान जब मोनालिसा को देखा गया
featured-img
Monalisa Viral Girl

Monalisa Viral Girl: महाकुंभ से वायरल हुई मोनालिसा ने सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोरी थी। महाकुंभ के दौरान जब मोनालिसा को देखा गया और उनके वीडियो वायरल हुए, तो उन्होंने तुरंत लोगों का दिल जीत लिया। जल्द ही, वह इंटरनेट सनसनी बन गईं। जब निर्देशक सनोज मिश्रा ने उन्हें एक फिल्म ऑफर की, तो मोनालिसा ने फिर से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा।

रेप के आरोप में हुई गिरफ्तारी 

सनोज मिश्रा ने मोनालिसा से मुलाकात की और उसे मुंबई भी ले आए। अब, सनोज मिश्रा को बलात्कार के आरोप में दिल्ली में गिरफ्तार किया गया है। एक छोटे शहर की अभिनेत्री ने उन पर बार-बार उसका शोषण करने का आरोप लगाया है। अभिनेत्री ने खुलासा किया कि सनोज मिश्रा ने उसे फिल्म स्टार बनाने का झूठा वादा किया था।

मोनालिसा का रोते हुए वीडियो हुआ वायरल

हाल ही में मोनालिसा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह रोती हुई नजर आ रही हैं। वह फूट-फूट कर रोने लगी और उसके माता-पिता उसके आंसू पोंछते नजर आए। लोगों ने उसे गले लगाया और उसके गले में मालाएं डालीं। हालांकि उनके इस भावनात्मक रूप से टूटने का कारण पता नहीं चल पाया है। लोग अनुमान लगा रहे हैं कि यह बलात्कार मामले में सनोज मिश्रा की गिरफ्तारी से जुड़ा हो सकता है।

क्या है पूरा मामला

रिपोर्ट के अनुसार, सनोज मिश्रा के बलात्कार मामले के बारे में बात करते हुए, उसने पुलिस को बताया कि वह पहली बार 2020 में टिकटॉक और इंस्टाग्राम के ज़रिए सनोज मिश्रा से जुड़ी थी। उसने साझा किया कि वे अक्सर बात करते थे, और 17 जून, 2021 को उसने कथित तौर पर उसे कॉल किया। उसने बताया कि वह झांसी रेलवे स्टेशन पर है। उसने बताया कि जब उसने उससे मिलने से इनकार कर दिया तो उसने आत्महत्या करने की धमकी दी।

इसलिए वह उससे मिलने के लिए तैयार हो गई। 18 जून, 2021 को सनोज मिश्रा कथित तौर पर उसे एक रिसॉर्ट में ले गया। उसने उसे नशीला पदार्थ दिया और उसके साथ मारपीट की। रिपोर्ट के अनुसार, उसने अश्लील वीडियो भी रिकॉर्ड किए और उसे ब्लैकमेल किया। उसने यह भी कहा कि सनोज मिश्रा ने कई मौकों पर उसका शोषण करना जारी रखा और झूठे वादे किए।

ये भी पढ़ें :

ट्रेंडिंग खबरें

Hariyali Teez 2025: हरियाली तीज़ में भूलकर भी ना करें ये 5 काम , वरना लगेगा पाप

रक्षाबंधन में पहली राखी चढ़ाई जाती है ईश्वर को, जानिए क्यों ?

जगदीप धनखड़ के बाद कौन होगा देश का अगला उपराष्ट्रपति? चुनाव आयोग हुआ एक्टिव?

संसद मानसून सत्र : आज पेश हो सकता है स्पोर्ट्स गवर्नेंस बिल! केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख भाई मांडविया पेश करेंगे बिल!

रोज़ाना पनीर खाना सेहत के लिए फायदेमंद या नुकसानदायक , जानिए एक्सपर्ट की राय

मानसून के मौसम में ये 5 जगहें किसी जन्नत से नहीं है कम, घूमने का जरूर बनाए प्लान

भारत में नदी क्रूज पर्यटन में वृद्धि, 2027 तक 51 नए सर्किट की योजना

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज