नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

विक्की कौशल की 'छावा' का ट्रेलर रिलीज, रौंगटे खड़े कर देंगे दमदार डायलॉग!

विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' के दमदार ट्रेलर ने सबके ध्यान खींचा है। इसमें विक्की छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार में नजर आएंगे।
11:30 PM Jan 22, 2025 IST | Shiwani Singh

एक्टर विक्की कौशल की आने वाली फिल्म 'छावा' का ट्रेलर (chhava trailer) रिलीज कर दिया गया है, जिसमें वे दमदार भूमिका में नजर आ रहे हैं। फिल्म में वे योद्धा संभाजी महाराज का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित ऐतिहासिक ड्रामा है, जिसमें संभाजी महाराज और मुग़ल शासक ओरंगजेब के बीच हुई ऐतिहासिक लड़ाई को दिखाया गया है। फिल्म का ट्रेलर इतना दमदार है कि देखने वाला फिल्म देखने के लिए उत्सुक हो जाएगा।

छत्रपति संभाजी महाराज की वीरता की गाथा

फिल्म की कहानी मराठा योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज की वीरता और संघर्ष को दिखाएगी। संभाजी महाराज छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र और मराठा साम्राज्य के दूसरे छत्रपति थे। उनके योद्धा, कुशल रणनीतिकार और धर्म के प्रति अडिग व्यक्तित्व को विक्की कौशल ने पूरी मेहनत से निभाया है, फिल्म का ट्रेलर इस बात का सबूत है। ट्रेलर में संभाजी महाराज और औरंगजेब के बीच के वैचारिक और सांसकृतिक मतभेदों को लेकर होने वाले युद्ध की भरपूर झलक है।

नजर आई विक्की कौशल की मेहनत

ट्रेलर में विक्की कौशल की मोहनत को अलग से पहचाना जा सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार विक्की कौशल ने संभाजी महाराज के किरदार को निभाने के लिए दो साल तक कड़ी मेहनत की। संभाजी महाराज जैसा दिखने के लिए लंबे बाल रखे और अपनी लुक चेंज करने के लिए ट्रेनिंग ली। ट्रेलर में उनके चेहरे के हाव-भाव देखकर लगता है, जैसे वो किरदार को पूरी तरह से आत्मसात कर गए हों।

अक्ष्य खन्ना का दमदार किरदार

फिलम 'छावा' में रश्मिका मंदाना संभाजी महाराज की पत्नी येसुबाई भोसले का किरदार निभा रही हैं। संकट के समय येसुबाई ने ही संभाजी की सहायता की थी। इसके साथ ही एक्टर अक्षय खन्ना फिल्म में औरंगजेब के किरदार में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके अब तक के किरदारों में सबसे दमदार माना जा सकता है। इसके अलावा दिव्या दत्ता और आशुतोष राणा भी फिल्म में महत्वपूर्ण किरदारों में नजर आएंगे।

कब रिलीज होगी?

ट्रेलर से लग रहा है कि फिल्म में ऐतिहासिक स्थलों को दिखाने के लिए भव्य सैटों का उपयोग किया गया है। साथ ही फिल्म को बड़े पैमाने पर शूट किया गया है। संगीत एआर रहमान का है, जो फिल्म को और प्रभावशाली बनाएगा। लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी यह फिल्म 14 फरवरी को रिलीज होगी। बता दें कि 'छावा' का शाब्दिक अर्थ 'शेर का बच्चा' होता है।

ये भी पढ़ें

Tags :
bollywood movie Chhava trailer releaseBollywood movie trailerbollywood newsChhava newsChhava trailer releaseentertainment newsVicky Kaushal new movievicky kaushal Upcoming filmबॉलीवुड मूवी छावाविक्की कौशलविक्की कौशल की फिल्म छावा

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article