नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Vedaa Teaser: सामने आया जॉन अब्राहम की फिल्म 'वेदा' का टीज़र, दिखा तमन्ना भाटिया का जबरदस्त एक्शन

Vedaa Teaser: अपकमिंग फिल्म वेदा जिसमें जॉन अब्राहम लीड रोल प्ले करेंगे इसका टीजर रिलीज हो गया है। फिल्म में एक्टर के साथ शरवरी वाघ और तमन्ना भाटिया भी नजर आ रही हैं। फिल्म में आपको कमजोर की ताकत देखने...
02:48 PM Mar 19, 2024 IST | Anjali Soni
Vedaa Teaser(Photo-google)

Vedaa Teaser: अपकमिंग फिल्म वेदा जिसमें जॉन अब्राहम लीड रोल प्ले करेंगे इसका टीजर रिलीज हो गया है। फिल्म में एक्टर के साथ शरवरी वाघ और तमन्ना भाटिया भी नजर आ रही हैं। फिल्म में आपको कमजोर की ताकत देखने को मिलेगी, साथ इसमें काफी सारे ट्विस्ट होने वाले हैं। फिल्म में शरवरी वाघ का लुक देखने लायक है जो आपको कंफ्यूज करने वाला है कि फिल्म में लीड रोल हीरो जॉन अब्राहम हैं या फिर शरवरी वाघ! अब फिल्म का टीज़र सामने आया है जो बेहद जबरदस्त है।

टीजर में दिखा जॉन और तमन्ना का रोमांस

फिल्म के टीजर में एक्शन के साथ जॉन और तमन्ना के कुछ रोमांटिक सीन भी दिख रहे हैं, जिसे देख ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में उनकी कुछ खास केमिस्ट्री दिखने वाली है। टीज़र में जॉन कुछ जबरदस्त डायलॉग दे रहे हैं, जिसमें वह कह रहे हैं- मुझे झगड़ना नहीं आता, सिर्फ जंग लड़नी आती है। और फिर दुश्मन को वह अपना बाप बताने लगते हैं।

इस दिन रिलीज़ होगी 'वेदा' फिल्म

बता दें कि फिल्म के टीज़र के बाद सभी फैंस फिल्म रिलीज़ होने का इंतज़ार कर रहे हैं, इस फिल्म को निखिल आडवाणी ने डायरेक्ट किया है और ये फिल्म इसी साल 12 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। जॉन अब्राहम करीब डेढ़ साल बाद इस फिल्म में काम कर रहे हैं उन्होंने जबरदस्त कमबैक किया है। इससे पहले एक्टर सिर्फ 'पठान' में नजर आए थे। फिल्म में भिषेक बनर्जी विलन का किरदार निभाने वाले हैं।

यह भी पढ़े: Elvish Yadav Arrested: एल्विश यादव की गिरफ्तारी के बाद इस सिंगर पर भी बड़ा खतरा, फाजिलपुरिया पर भी करेगी पुलिस कार्रवाई

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें

Tags :
'वेदा' के टीजर में विलन अभिषेक बनर्जीjohn abraham sharvari wagh vedaavedaa official teaservedaa official teaser starring john abrahamजॉन अब्राहम शरवरी वाघ 'वेदा' का टीजरवेदा' के टीजर में जॉन अब्राहम

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article