नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Urvashi Rautela Birthday: उर्वशी रौतेला ने बनाया अपना स्पेशल बर्थडे, हनी सिंह के साथ काटा 24 कैरेट सोने का केक

Urvashi Rautela Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला की खूबसूरती के तो सब दीवाने हैं। इनकी ऐसे कोई फोटो नहीं जो वायरल न हो, उर्वशी रौतेला अपनी एक्टिंग के साथ अपनी लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती है। वह कभी...
08:19 PM Feb 25, 2024 IST | Anjali Soni
Urvashi Rautela Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला की खूबसूरती के तो सब दीवाने हैं। इनकी ऐसे कोई फोटो नहीं जो वायरल न हो, उर्वशी रौतेला अपनी एक्टिंग के साथ अपनी लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती है। वह कभी...
Urvashi Rautela Birthday(Photo-google)

Urvashi Rautela Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला की खूबसूरती के तो सब दीवाने हैं। इनकी ऐसे कोई फोटो नहीं जो वायरल न हो, उर्वशी रौतेला अपनी एक्टिंग के साथ अपनी लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती है। वह कभी लग्जरी ड्रेसेज तो कभी बैग्स खरीदती है, अब हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने जन्मदिन पर 24 कैरेट गोल्‍ड का केक काटा है, सोशल मीडिया पर फोटो जमकर वायरल हो रही है।

इस सिंगर के साथ बनाया बर्थडे

उर्वशी ने आज रविवार को अपना 30वां बर्थडे बनाया है, आपको बता दें कि एक्ट्रेस ने रैपर यो यो हनी सिंह के साथ अपना बर्थडे बनाया है। जिसमें हनी सिंह ने जन्मदिन के मौके पर उर्वशी को 24 कैरेट गोल्‍ड का केक दिया है जिसे काटकर एक्ट्रेस ने अपना खास दिन मनाया। केक काटते हुए एक्‍ट्रेस और सिंगर की वीडियो और फोटो हुई सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

इस तरह दिया हनी सिंह को धन्यवाद

सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर एक्ट्रेस ने लिखा "#Birthday #BirthdayGirl #24CARATREALGOLDCAKE #लवडोज़ 2 सेट पर बर्थडे सेलिब्रेशन। मेरी यात्रा की टेपेस्ट्री में यो यो हनी सिंह को धन्यवाद, आपकी उपस्थिति मेरे लिए यादगार है। आपके अथक प्रयासों ने मेरे करियर में एक शानदार अध्याय तैयार किया है। आपके लिए मेरी भावनाओं की गहराई को दिखाने में शब्द लड़खड़ा रहे हैं।"

फैंस हुए हैरान

इतना महंगा केक देख लोग बहुत हैरान हो गए है क्यूंकि केक 24 कैरेट गोल्ड से बना है, लोग इनकी फोटो पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं। इस फोटो को देख लोग एक्ट्रेस को प्रिंसेज कह रहे हैं। सभी इस केक की कीमत के बारे में जानना चाहते हैं, आपको बता दें कि उर्वशी और हनी का 'सेकेंड डोज' गाना आने वाला है।

यह भी पढ़े: जुड़वा बच्चों की मां ने छोड़ी टीवी इंडस्ट्री, यूट्यूब पर बनाएंगी अपना नाम

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें

Tags :
Urvashi RautelaUrvashi Rautela BirthdayUrvashi Rautela With Honey SinghYo Yo Honey SinghYo Yo Honey Singh New Songउर्वशी रौतेला बर्थडेहनी सिंह

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article