• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Bollywood Stars: ये हैं बॉलीवुड के टॉप 5 सबसे अमीर सितारे, 25,950 Cr की है संयुक्त संपत्ति

सलमान खान, अक्षय कुमार, आमिर खान और रणबीर कपूर इस सूची से गायब हैं। दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट जैसी प्रमुख अभिनेत्रियाँ भी इस सूची में जगह नहीं बना पाई हैं।
featured-img
Bollywood Top Five Richest Stars

Bollywood Stars: हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 में बॉलीवुड के सबसे अमीर सितारों का खुलासा हुआ है। शाहरुख खान इस साल अरबपति बन गए हैं। शाहरुख़ के बाद सबसे अमीर शख्स जूही चावला हैं। जूही भारत की सबसे अमीर अभिनेत्री के रूप में सामने आयी हैं।

ऋतिक रोशन तीसरे स्थान पर हैं। करण जौहर और उनका परिवार चौथे स्थान पर हैं। बच्चन परिवार शीर्ष पांच में शामिल है। इस सूची से कई बड़े अभिनेता/अभिनेत्री (Bollywood Stars) गायब हैं।

शाहरुख खान इस सूची में सबसे आगे हैं

हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 ने शाहरुख को भारत का सबसे अमीर सेलिब्रिटी घोषित किया है। इस साल उनकी कुल संपत्ति 87 करोड़ डॉलर से बढ़कर 1.4 अरब डॉलर (12,490 करोड़ रुपये) हो गई है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

यही नहीं शाहरुख अब दुनिया के सबसे अमीर मनोरंजनकर्ता के रूप में स्थापित हो गए हैं। उन्होंने आधिकारिक तौर पर वैश्विक पॉप आइकन टेलर स्विफ्ट को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने 1.3 अरब डॉलर की कुल संपत्ति के साथ अरबपति क्लब में प्रवेश किया था।

जूही चावला हैं भारत की सबसे अमीर अभिनेत्री

किंग खान के बाद उनकी दोस्त और बिज़नेस पार्टनर जूही चावला का नंबर आता है। अपने पति जय मेहता के साथ जूही चावला की कुल संपत्ति 7,790 करोड़ रुपये है, जिससे वह भारत की सबसे अमीर अभिनेत्री बन गई हैं।

ऋतिक रोशन, करण जौहर और बच्चन परिवार

ऋतिक रोशन 2,160 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति के साथ तीसरे स्थान पर हैं, जिसका श्रेय उनके लग्ज़री ब्रांड की सफलता को जाता है। करण जौहर और उनका परिवार धर्मा प्रोडक्शंस और धर्माटिक एंटरटेनमेंट की बदौलत 1,880 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति के साथ चौथे स्थान पर हैं। अमिताभ, जया, अभिषेक और ऐश्वर्या राय बच्चन सहित बच्चन परिवार 1,630 करोड़ रुपये की संयुक्त संपत्ति के साथ शीर्ष पाँच में शामिल है।

Bollywood Stars: ये हैं बॉलीवुड के टॉप 5 सबसे अमीर सितारे, 25,950 Cr की है संयुक्त संपत्ति

ये सितारे नहीं बना पाए जगह

सलमान खान, अक्षय कुमार, आमिर खान और रणबीर कपूर इस सूची से गायब हैं। दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट जैसी प्रमुख अभिनेत्रियाँ भी इस सूची में जगह नहीं बना पाई हैं।

यह भी पढ़ें: Kantara Chapter 1 Day 1: पहले ही दिन कांतारा की हुई छप्परफाड़ कमाई, हिंदी पट्टी में इस फिल्म से पिछड़ी

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज