इस बॉलीवुड अभिनेता का 54 साल की उम्र में हुआ निधन, बी-टाउन सेलेब्स ने जताया शोक
Mukul Dev: बॉलीवुड अभिनेता मुकुल देव का महज 54 साल की उम्र में निधन हो गया , जिसके चलते उनके फैंस और फ्रैंड्स को काफी धक्का लगा। आपको बता दें, मुकुल 2012 की फिल्म 'सन ऑफ सरदार' में काम कर चुके हैं। उनके सह-कलाकार विंदू दारा सिंह ने इंस्टाग्राम स्टोरी के ज़रिए उनके निधन की खबर की पुष्टि की। इंस्टाग्राम स्टोरी में उन्होंने मुकुल के साथ अपना एक वीडियो शेयर किया और लिखा, "शांति से आराम करो भाई।"
विन्दु दारा सिंह ने शेयर किया पोस्ट
विंदू दारा सिंह ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की। ट्वीट में उन्होंने लिखा, "मेरे भाई #मुकुलदेव को शांति मिले! आपके साथ बिताया गया समय हमेशा याद रहेगा और #SonOfSardaar2 आपकी आखिरी फिल्म होगी, जिसमें आप दर्शकों को खुशी और आनंद देंगे और उन्हें हंसाते हुए लोटपोट कर देंगे!"
इंडस्ट्री में छाया शोक
अभिनेत्री दीपशिखा नागपाल ने भी सोशल मीडिया के ज़रिए अभिनेता मुकुल देव की मौत की पुष्टि की। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर मुकुल के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की और लिखा, "मुझे इस बात पर यकीन नहीं हो रहा है मुक्स," साथ में एक RIP GIF भी शेयर किया। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि परिवार का औपचारिक बयान या मौत का कारण अभी तक सामने नहीं आया है।
बॉलीवुड की कई फिल्मो में किया काम (Mukul Dev)
बता दें कि मुकुल ने 1996 में फिल्म 'दस्तक' से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। जिसमें उन्होंने नेगेटिव रोल निभाया था और उनके अभिनय की आलोचकों ने खूब तारीफ की थी। महेश भट्ट के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सुष्मिता सेन, मुकुल देव, मनोज बाजपेयी, टीकू तलसानिया, विश्वजीत प्रधान और शरद एस कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस रोमांटिक ड्रामा को विक्रम भट्ट ने लिखा था।
ये भी पढ़ें:
- सलमान खान के घर में घुसने की कोशिश में दो लोग गिरफ्तार, हाई सिक्योरिटी के बीच लगी सेंध तो पुलिस ने किए बदलाव
- जैस्मिन भसीन को 'छपरी' कहने पर ट्रोल हुए थे अली गोनी, अब ट्रोल्स को दिया जवाब
- ऐश्वर्या राय बच्चन ने कान्स में अपने दूसरे दिन ब्लैक आउटफिट में बिखेरा जलवा, पाउट बनाकर दिए पोज
- सिर्फ 3 फिल्में कर अथिया शेट्टी ने छोड़ी फिल्म इंडस्ट्री, पिता सुनील शेट्टी ने बताई वजह