नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Bhool Bhulaiyaa 3 Poster Released: भूल भुलैया-3 के पोस्टर ने मचाया धमाल, दीवाली पर दिखेगा कार्तिक आर्यन का जलवा

Bhool Bhulaiyaa 3 Poster Released: लम्बे इंतज़ार के बाद कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया-3' का पोस्टर रिलीज हो गया है। ये फिल्म दीवाली पर रिलीज़ होने वाली हैं, फिल्म का थर्ड पार्ट एक बार फिर दर्शकों को हंसाने के...
05:33 PM Sep 25, 2024 IST | Anjali Soni

Bhool Bhulaiyaa 3 Poster Released: लम्बे इंतज़ार के बाद कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया-3' का पोस्टर रिलीज हो गया है। ये फिल्म दीवाली पर रिलीज़ होने वाली हैं, फिल्म का थर्ड पार्ट एक बार फिर दर्शकों को हंसाने के लिए तैयार है। बता दें कि कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया है, इस पोस्टर को शेयर कर कार्तिक आर्यन ने लिखा, 'दरवाजा खुलेगा... इस दिवाली।' इससे पहले इस फिल्म के 2 पार्ट सुपरहिट रहे हैं, इस फिल्म के पहले पार्ट में अक्षय कुमार ने लीड रोल निभाया था। वहीं दूसरे पार्ट में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी लीड रोल में नजर आए थे।

पहले रिलीज़ हुए थे 2 पार्ट

फिल्म भूल भुलैया 12 अक्टूबर 2007 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अक्षय कुमार, विद्या बालन, अमीषा पटेल और शीनी अहूजा जैसे कलाकार ने लीड रोल निभाया था। फिल्म का पहला पार्ट बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रहा था। 32 करोड़ रुपयों के बजट से बनी इस फिल्म ने कमाई के मामले में सभी को चौंका दिया था। फिल्म ने पहले दिन ही 4 करोड़ रुपयों की कमाई कर सबको हैरान कर दिया था।

दूसरा पार्ट भी रहा सुपरहिट

भूल भुलैया का दूसरा पार्ट 2022 में रिलीज किया गया। वहीं 20 मई 2022 को रिलीज हुई भूल भुलैया-2 ने भी कमाई के मामले में सबको हैरान कर दिया था। इस फिल्म को अनीस बज्मी ने डायरेक्ट किया था। बता दें कि 90 करोड़ रुपयों से बनी इस फिल्म ने 263 करोड़ रुपयों की कमाई की थी। फैंस ने फिल्म को जमकर प्यार दिया था। अब सभी को फिल्म के अगले पार्ट का इंतज़ार है।

Tags :
bhool bhulaiyaa 3 poster newbhool bhulaiyaa 3 poster outbhool bhulaiyaa 3 poster releasedbhool bhulaiyaa 3 poster viralbhool bhulaiyaa 3 release datebhool bhulaiyaa 3 release date in indiabhool bhulaiyaa 3 trailerBhool Bhulaiyaa 3"

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article