• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

आयुष्मान की 'थम्मा' ने किया हर्षवर्धन राणे की 'एक दीवाने की दीवानियत' से ज्यादा कलेक्शन

थम्मा की तुलना में, एक दीवाने की दीवानियत पहले दिन दहाई अंक तक भी नहीं पहुँच पाई।
featured-img
Thamma Vs Ek Deewane ki Deewaniyat

Thamma: आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'थम्मा' ने सिनेमाघरों में पहले दिन हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की रोमांटिक ड्रामा 'एक दीवाने की दीवानियत' से तीन गुना ज़्यादा (Thamma) कमाई की।

ट्रेड आंकड़ों के अनुसार, मैडॉक फिल्म्स के हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा, नवाजुद्दीन सिद्दीकी अभिनीत 'थम्मा' ने पहले दिन 25.11 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि रोमांटिक ड्रामा फिल्म एक दीवाने की दिवानियत ने 8.50 करोड़ रुपये की कमाई की।

आयुष्मान की 'थम्मा' ने किया हर्षवर्धन राणे की 'एक दीवाने की दीवानियत' से ज्यादा कलेक्शन

क्या रहा थम्मा का हाल?

थम्मा की कहानी आलोक (आयुष्मान खुराना) नामक पत्रकार पर आधारित है, जो गलती से बेताल नेता यक्षसन (नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी) को जगा देता है और रहस्यमयी बेताल ताड़का (रश्मिका मंदाना) के प्यार में पड़ जाता है।

मंगलवार को फिल्म की कुल ऑक्यूपेंसी दर 34.5 प्रतिशत रही। सुबह के शो में 15.76 प्रतिशत दर्शक थे, जो दोपहर में बढ़कर 39.81 प्रतिशत और शाम को 42.91 प्रतिशत पर पहुँच गया। रात के शो में ऑक्यूपेंसी घटकर 39.5 प्रतिशत रह गई।

आयुष्मान की 'थम्मा' ने किया हर्षवर्धन राणे की 'एक दीवाने की दीवानियत' से ज्यादा कलेक्शन

कैसा रहा एक दीवाने की दिवानियत का परफॉरमेंस?

थम्मा की तुलना में, एक दीवाने की दीवानियत पहले दिन दहाई अंक तक भी नहीं पहुँच पाई। फिल्म की ऑक्यूपेंसी दर 39.51 प्रतिशत रही।

सुबह के शो में 19.76 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई, जो दोपहर में बढ़कर 46.34 प्रतिशत और शाम को 47.16 प्रतिशत पर पहुँच गई। रात के शो में ऑक्यूपेंसी घटकर 44.76 प्रतिशत रह गई।

हर्षवर्धन राणे फिल्म में एक ऐसे व्यक्ति की भूमिका निभा रहे हैं जो अपनी अलग हो चुकी पत्नी (सोनम बाजवा द्वारा अभिनीत) से बेहद प्यार करता है। टीज़र में, बाजवा राणे को चेतावनी देते हैं कि उनका जुनून एक दिन उन्हें बर्बाद कर देगा, जबकि राणे बाजवा को मरने पर भी आँसू बहाने से मना करते हैं।

आयुष्मान की 'थम्मा' ने किया हर्षवर्धन राणे की 'एक दीवाने की दीवानियत' से ज्यादा कलेक्शन

क्या है दोनों फिल्मों का बजट?

एक दीवाने की दिवानियत फिल्म का बजट 30 करोड़ है और यह फिल्म हिट होने से कुछ ही दूरी पर है। वहीं थामा फिल्म 145 करोड़ में बन कर तैयार हुई है। पहले दिन इस फिल्म की ने 23.75 करोड़ की कमाई की थी। वहीं दूसरे दिन आंकड़ा 18 करोड़ पर पहुंचा। तेलुगू में फिल्म ने दो दिनों में 26 लाख का कलेक्शन किया। इस फिल्म का दो दिनों का भारत में कलेक्शन 42.1 करोड़ तक पहुंचा। वहीं इसका ग्रॉस कलेक्शन 50.1 करोड़ का हुआ। थम्मा का वर्ल्डवाइड आंकड़ा 60 करोड़ पार हो गया है। हालांकि थम्मा अपने बजट की कमाई से अभी भी 70 करोड़ पीछे है।

यह भी पढ़ें: Pavitra Punia Engaged: एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया ने बॉयफ्रेंड से की सगाई, शेयर की तस्वीरें

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज