Thursday, July 3, 2025
  • ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा कब करेंगे शादी? एक्ट्रेस की मां ने किया खुलासा

हाल ही में, टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश की मां ने बताया कि उनकी बेटी और करण कुंद्रा कब शादी करने वाले हैं। आइए आपको बताते हैं।
featured-img

Tejasswi Prakash Karan Kundrra Marriage: तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा टीवी जगत के पॉपुलर कपल हैं, जिनके प्यार की शुरुआत रियलिटी शो 'बिग बॉस 15' में हुई थी। कपल की केमिस्ट्री और बॉन्डिंग ने दर्शकों का खूब दिल जीता था। तब से दोनों रिश्ते में हैं। वहीं, उनके फैंस उनकी शादी का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में तेजस्वी की मां ने खुलासा किया कि वे दोनों कब शादी कर रहे हैं।

तेजस्वी-करण जल्द करेंगे शादी? एक्ट्रेस की मां ने किया खुलासा

दरअसल, हाल ही में तेजस्वी प्रकाश की मां अपनी बेटी को सपोर्ट करने के लिए कुकिंग रियलिटी शो 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ़' में नजर आईं, जिसमें मां-बेटी की जोड़ी ने मिलकर एक डिश बनाई, जिसके लिए उनकी काफी तारीफ भी हुई। वहीं, टेस्टिंग के दौरान, निर्देशक और शो की होस्ट फराह खान ने तेजस्वी की मां से एक्ट्रेस और करण की शादी के बारे में पूछा। जवाब में तेजस्वी की मां ने बताया कि उनकी बेटी 2025 में शादी करेंगी।

अपनी मां के इस जवाब से तेजस्वी प्रकाश थोड़ी हैरान दिखीं। फराह खान ने पुष्टि करने के लिए पूछा कि क्या लड़के का नाम करण है, तो तेजस्वी की मां ने बताया कि दूल्हा वास्तव में करण ही है। इस जवाब पर शो के अन्य कंटेस्टेंट्स भी खुश हो गए।

जब तेजस्वी प्रकाश ने करण से प्यार होने के पल का किया खुलासा

तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा मशहूर कपल हैं, जिन्हें फैंस 'तेजरन' के नाम से बुलाते हैं। वैसे तो 'बिग बॉस 15' में हिस्सा लेने से पहले भी वे मिल चुके थे, लेकिन शो में उन्हें एक-दूजे से प्यार हुआ। जब शो खत्म हुआ, तो कई लोगों ने अनुमान लगाया कि वे अलग हो सकते हैं, लेकिन वे अभी भी साथ रह रहे हैं। करण से प्यार होने के पल को याद करते हुए तेजस्वी प्रकाश ने 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' पर खुलकर बात की थी।

'बिग बॉस 15' विनर ने कहा था, "हम एक रियलिटी शो में मिले थे। यह दिवाली के सीक्वेंस के दौरान था। हमने डांस किया और एक-दूसरे को दिवाली की शुभकामनाएं देने के लिए आगे बढ़े, लेकिन तभी कुछ हुआ। हां! मैं मजाक नहीं कर रही हूं। हमारे आस-पास हर कोई बधाई देने में बिजी था, लेकिन पांच मिनट के लिए, हम बस खड़े रहे, तो वही वह पल था।"

ट्रेंडिंग खबरें

15,000+ MW क्षमता के साथ अडानी ग्रीन एनर्जी बनी भारत की सबसे बड़ी रिन्यूएबल एनर्जी फर्म

India US Trade Deal: डोनाल्ड ट्रंप के भारत-अमेरिका ट्रेड डील वाले बयान पर वित्त मंत्री की प्रतिक्रिया, '...कुछ शर्तें होंगी लागू'

कर्नाटक में सियासी उठापटक के बीच मल्लिकार्जुन खरगे का बड़ा बयान, मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर कही ये बात

Hyderabad Factory Blast: केमिकल फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, 10 लोगों की दर्दनाक मौत

Hanuman Worship: रोज़ाना हनुमान कवच पढने से अकाल मृत्यु का हटता है भय

Shirdi Trip: शिरडी जाने का है प्लान तो इन खूबसूरत जगहों को बिल्कुल ना करें मिस

Weather Update: मूसलाधार बारिश को लेकर इन राज्यों में रेड अलर्ट, मानसून सीजन में उफान पर नदी-नाले

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज