Sunday, June 29, 2025
  • ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

ब्रेकअप रूमर्स के बीच तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा ने रवीना टंडन के घर खेली होली, सामने आईं तस्वीरें

हाल ही में, रूमर्ड एक्स कपल तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा को एक्ट्रेस रवीना टंडन के घर होली खेलते हुए देखा गया। आइए आपको तस्वीरें दिखाते हैं।
featured-img

Tamannaah Bhatia-Vijay Varma Holi Celerbation: तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा बी-टाउन के पॉपुलर लवबर्ड्स रहे हैं। हालांकि, उनके फैंस का दिल तब टूट गया, जब उनके ब्रेकअप की अफवाहें सामने आईं। दरअसल, ऐसी खबरे थीं कि तमन्ना शादी करना चाहती थीं, लेकिन विजय इसके लिए तैयार नहीं थे। इसलिए उनका ब्रेकअप हो गया। इस बीच, दोनों को एक्ट्रेस रवीना टंडन के घर होली खेलते देखा गया।

तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा ने रवीना टंडन के घर खेली होली

बता दें कि जब पूरा देश होली के रंगों में रंगा हुआ है। ऐसे में रूमर्ड एक्स लव-बर्ड्स तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा भी होली मनाने के लिए रवीना टंडन के घर पहुंचे। इस दौरान, दोनों काफी खुश भी नजर आए। तमन्ना ने इस मौके के लिए व्हाइट ब्रालेट के साथ ऑलिव ग्रीन कलर की ट्रैक पैंट और ओवरसाइज़्ड व्हाइट शर्ट पहनी हुई थी। इस दौरान, उनके हाथ में एक हैम्पर भी देखा गया। दूसरी ओर, विजय जींस के साथ पर्पल टी-शर्ट में अच्छे लग रहे थे। विजय और तमन्ना के एक छत के नीचे होली खेलने से फैंस को उम्मीद है कि शायद वे दोनों पैचअप कर लें।

जब तमन्ना भाटिया ने प्यार को बताया 'एक-तरफा'

बता दें कि ब्रेकअप रूमर्स से पहले तमन्ना ने विजय के प्रति अपने प्यार को एक्सेप्ट करने का एक भी मौका नहीं छोड़ा था। हालांकि, जब दिल टूटता है, तो प्यार से विश्वास भी उठ जाता है। विजय संग ब्रेकअप रूमर्स के बाद तमन्ना के बयान से भी कुछ ऐसा ही झलका था। दरअसल, ल्यूक कॉउटिन्हो के साथ एक पॉडकास्ट में उन्होंने साझा किया था कि प्यार बिना शर्त के और सिर्फ एक-तरफा होता है। उनके शब्दों में, "मुझे लगता है कि लोग प्यार और रिश्ते के बीच भ्रमित होते हैं। जब प्यार में शर्त आ जाती है, तो मुझे लगता है कि यह प्यार नहीं होता है, क्योंकि प्यार बिना किसी शर्त के होता है। यह केवल एक तरफा हो सकता है।"

विजय वर्मा से शादी करना चाहती थीं तमन्ना भाटिया

ब्रेकअप की अफवाहें आने से पहले ऐसी रिपोर्ट्स थीं कि तमन्ना विजय संग शादी करना चाहती हैं। 'सियासत डेली' की एक रिपोर्ट के अनुसार, शादी के बारे में दोनों के अलग-अलग विचार थे। ऐसे में इस विषय पर बार-बार होने वाले झगड़ों की वजह से वे दोनों अलग हो गए। वैसे, यहां यह बता देना जरूरी है कि अभी तक विजय या तमन्ना की तरफ से ब्रेकअप रूमर्स पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

यह भी पढ़ें:

ट्रेंडिंग खबरें

Jagannath Rath Yatra: भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के दौरान मची भगदड़, 3 श्रद्धालुओं की मौत, करीब 50 घायल

Saturday Remedies: शनिवार के दिन पीपल की जड़ में जरूर चढ़ाएं ये चीज, मिलेगा पितृ आशीर्वाद

अजब MP में गजब का खेल! CM मोहन यादव के काफिले की गाड़ियों में भरा गया पानी मिला डीजल, एक-एक कर बंद हुईं 19 गाड़ियां

Monsoon Skincare Tips: बारिश के मौसम में ऐसे रखें अपने स्किन का ख्याल

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री का कबूलनामा, PAK को भारत की खुफिया जानकारी दे रहा चीन

Kolkata Gang Rape: कोलकाता के लॉ कॉलेज में छात्रा से गैंगरेप, पीड़िता की शिकायत पर तीन दरिंदे गिरफ्तार

Jagannath Rath Yatra 2025: जगन्‍नाथ जी के महाप्रसाद में मिलती है 'छड़ी', जानें इसका महत्‍व

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज