राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी के खिलाफ ED की बड़ी कार्रवाई, जब्त की 97 करोड़ की संपत्ति
Shilpa Shetty Raj Kundra: पिछले कुछ सालों में प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने कई बड़ी कार्रवाई की है। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से राजनेताओं से लेकर बड़े उद्योगपतियों तक ईडी ने अपना शिकंजा कसा है। अब मिल रही जानकारी के मुताबिक फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Shilpa Shetty Raj Kundra) के खिलाफ भी प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि बिटकॉइन घोटाले में राज कुंद्रा की 97.79 करोड़ की संपत्ति जब्त की है। इसमें उनका जुहू स्थित फ्लैट भी है, जो शिल्पा शेट्टी के नाम पर है।
राज कुंद्रा की ये संपत्ति हुई जब्त:
बता दें राज कुंद्रा कई दिनों से ईडी के निशाने पर थे। ईडी ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) एक्ट 2002 के प्रावधानों के तहत ये कार्रवाई की है। ईडी ने महाराष्ट्र पुलिस और दिल्ली पुलिस की तरफ से दर्ज FIR के आधार पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। इसमें जुहू इलाके में एक आवासीय फ्लैट शामिल है, जो शिल्पा शेट्टी के नाम पर है। इसके साथ पुणे में एक बंगला और कुंद्रा के कई शेयर भी शामिल हैं।
बिटकॉइन निवेशकों से झूठा वादा:
कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह कई हज़ार करोड़ रूपये के बिटकॉइन से जुड़ा मामला बताया जा रहा है। इसमें बिटकॉइन निवेशकों से झूठा वादा करने की बात सामने आ रही है। जिसमें ईडी की जांच में राज कुंद्रा का नाम भी शामिल बताया जा रहा है। राज कुंद्रा को इस घोटाले के मास्टरमाइंड अमित भारद्वाज से 285 बिटकॉइन मिले थे। ये बिटकॉइन आज भी कुंद्रा के पास हैं। जिनकी मौजूदा वैल्यू इस समय 150 करोड़ रुपये से ज्यादा है।
राज कुंद्रा का रहा विवादों से नाता:
बता दें शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की एक बार फिर मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही है। बिटकॉइन से जुड़े एक मामले में ईडी ने राज कुंद्रा की करीब 97 करोड़ रूपये की संपत्ति जब्त की है। इससे पहले भी राज कुंद्रा एक बड़े विवाद में फंस चुके है। 2021 में पोर्नोग्राफी मामले में भी राज कुंद्रा का नाम सामने आया था।
यह भी पढ़े: इस वीकेंड लॉन्च होगी ये जबरदस्त कॉमेडी फिल्में, यहां देखें लिस्ट
.