Saturday, July 5, 2025
  • ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Sanam Teri Kasam Re Release: सनम तेरी कसम की री-रिलीज में शानदार एडवांस बुकिंग, बिक गए इतने करोड़ की टिकट्स

2016 की जबरदस्त रोमांटिक फिल्म सनम तेरी कसम फिर से सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। हैरानगी की बात है कि जो मूवी सालों पहले बॉक्स ऑफिस पर अपना नाम नहीं बना पाई थी
featured-img

Sanam Teri Kasam Re Release: 2016 की जबरदस्त रोमांटिक फिल्म सनम तेरी कसम फिर से सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। हैरानगी की बात है कि जो मूवी सालों पहले बॉक्स ऑफिस पर अपना नाम नहीं बना पाई थी, अब वह री-रिलीज में धमाल मचाती दिखाई दे रही है। एडवांस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में ही सनम तेरी कसम ने करोड़ों रुपये का कारोबार कर लिया है। पिछले कुछ महीनों में बॉलीवुड की कई फिल्में सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज हो चुकी हैं। ज्यादातर फ़िल्में अपनी ओरिजिनल रिलीज़ पर इतना हिट नहीं हुई थी। परन्तु री-रिलीज में खूब नाम बनाया है।

पहले दिन होगी इतनी कमाई

सनम तेरी कसम की री-रिलीज से पहले इसकी एडवांस बुकिंग शुरू हो गई थी। 7 फरवरी को सिनेमाघरों में आने से पहले फिल्म की टिकटें बिक गईं। बता दें कि इस फिल्म की अब तक करीब 20 हजार तक की टिकटें बिक चुकी हैं। इस लिहाज से यह फिल्म पहले अब करोड़ो की कमाई करने के लिए तैयार है।

फिल्म का ओरिजिनल कलेक्शन

राधिका राव और विनय सप्रू के निर्देशन में बनी सनम तेरी कसम 2016 में रिलीज हुई थी, तब इस फिल्म को कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था। फिल्म का कलेक्शन भी बहुत बेकार रहा। एक रिपोर्ट के मुताबित, फिल्म का ओरिजिनल कलेक्शन सिर्फ 16 करोड़ रुपये के आसपास रहा था। अब सब यह देखने के लिए बहुत एक्साइटेड है कि री-रिलीज में सनम तेरी कसम अपना पहला रिकॉर्ड तोड़ पाती है या फ्लॉप रहती हैं। अब तक फिल्म को देखने के लिए हजारों दर्शकों की भीड़ लग चुकी हैं।

ऐसी है सनम तेरी कसम की कहानी

सनम तेरी कसम की कहानी इंदर और सरू की प्रेम कहानी पर बनी हैं। पिता को खुश करने के लिए IIT-IIM से पढ़ा-लिखा पति ढूंढ रही सरू से समाज की नजरों में बदनाम रहने वाले इंदर को प्यार हो जाता है। फिल्म में मावरा होकेन और हर्षवर्धन राणे लीड रोल में हैं।

ट्रेंडिंग खबरें

15,000+ MW क्षमता के साथ अडानी ग्रीन एनर्जी बनी भारत की सबसे बड़ी रिन्यूएबल एनर्जी फर्म

India US Trade Deal: डोनाल्ड ट्रंप के भारत-अमेरिका ट्रेड डील वाले बयान पर वित्त मंत्री की प्रतिक्रिया, '...कुछ शर्तें होंगी लागू'

कर्नाटक में सियासी उठापटक के बीच मल्लिकार्जुन खरगे का बड़ा बयान, मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर कही ये बात

Hyderabad Factory Blast: केमिकल फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, 10 लोगों की दर्दनाक मौत

Hanuman Worship: रोज़ाना हनुमान कवच पढने से अकाल मृत्यु का हटता है भय

Shirdi Trip: शिरडी जाने का है प्लान तो इन खूबसूरत जगहों को बिल्कुल ना करें मिस

Weather Update: मूसलाधार बारिश को लेकर इन राज्यों में रेड अलर्ट, मानसून सीजन में उफान पर नदी-नाले

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज