Thursday, July 24, 2025
  • ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

लॉरेंस बिश्नोई को मिला फिल्म का ऑफर: जानें कौन है वो, जो सलमान के दुश्मन से मिलाना चाहता है हाथ?

सलमान खान के परिवार को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जान का खतरा है, जिसके बाद सलमान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। केआरके ने बिश्नोई को अपनी फिल्म 'देशद्रोही 2' का ऑफर दिया है.
featured-img

इन दिनों सलमान खान और उनका परिवार काफी मुश्किल हालात से गुजर रहा है। उन्हें लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कई बार जान का खतरा मिल चुका है। हाल ही में मुंबई ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर धमकी भरा मैसेज भेजा गया था। खासकर, उनके करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है, जिसका असर उनके काम पर भी देखने को मिल रहा है। हालांकि, सलमान ने धमकी के बावजूद अपने काम को जारी रखा है और वह जल्द ही अपने प्रोजेक्ट्स की शूटिंग शुरू करने की योजना बना रहे हैं।

केआरके का लॉरेंस बिश्नोई को फिल्म का ऑफर

इसी बीच, कमाल आर खान (केआरके) ने लॉरेंस बिश्नोई को अपनी फिल्म "देशद्रोही 2" का ऑफर दिया है। केआरके, जो पहले भी सलमान खान के खिलाफ कई ट्वीट कर चुके हैं, ने बिश्नोई को फिल्म में एक हीरो के तौर पर देखने की इच्छा जताई है। उन्होंने ट्वीट किया कि बिश्नोई "परफेक्ट हीरो" की तरह लगते हैं और उन्हें फिल्म में "रियल एक्शन" करने की अनुमति दी जानी चाहिए।

केआरके ने अपने ट्वीट में लिखा, "मैं अपनी फिल्म 'देशद्रोही 2' लॉरेंस बिश्नोई को ऑफर करता हूं, क्योंकि वो परफेक्ट हीरो की तरह लगता है।" इसके साथ ही उन्होंने HMO इंडिया को टैग किया और मजाक में कहा कि बुढ़ाऊ से रिक्वेस्ट है कि वह इस फिल्म में विलेन का किरदार निभाएं। उनके इस ट्वीट पर लोगों ने कई मजेदार कमेंट्स किए, जिसमें से कुछ ने पूछा कि हीरोइन कौन होगी और कुछ ने इस पर मजाक उड़ाते हुए लिखा कि लॉरेंस बिश्नोई का मजाक उड़ाना भारी पड़ सकता है।

ये भी पढ़ें-  दाऊद के रास्ते पर लॉरेंस, 6 देशों तक फैला जुर्म का साम्राज्य, पढ़ें बिश्नोई गैंग का पूरा चिट्ठा

राम गोपाल वर्मा ने क्या कहा?

इससे पहले, फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने भी सलमान खान को लेकर टिप्पणियाँ की थीं।राम गोपाल वर्मा ने हाल ही में लॉरेंस बिश्नोई पर एक पोस्ट में उन्हें "गुड लुकिंग" बताते हुए कहा कि अगर किसी फिल्म में सबसे बड़े गैंगस्टर की कहानी बने, तो कोई निर्माता दाऊद इब्राहिम या छोटा राजन जैसे दिखने वाले का चुनाव नहीं करेगा। उन्होंने कहा, "मैं नहीं जानता कि कोई फिल्म स्टार लॉरेंस बिश्नोई से ज्यादा अच्छा दिखता हो।"

वर्मा, जो 'सत्या' जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, अपने एक्स हैंडल पर लगातार लॉरेंस बिश्नोई के बारे में ट्वीट कर रहे हैं। कभी वो उनके लुक्स की तारीफ करते हैं, तो कभी सलमान खान से मांग करते हैं कि वो बिश्नोई को जवाब दें।

एक हालिया ट्वीट में वर्मा ने लिखा कि सलमान खान को बिश्नोई को एक "सुपर काउंटर धमकी" देनी चाहिए, ताकि यह साबित हो सके कि वो डर नहीं रहे हैं। उनका कहना है कि सलमान के लिए यह जरूरी है कि वो अपने फैंस के सामने एक बड़े सुपरहीरो की तरह उभरें।

सलमान की एक्स करना चाहती हैं लॉरेंस बिश्नोई से बात

सलमान खान और सोमी अली का रिश्ता एक वक्त पर काफी चर्चित था, लेकिन 1999 में उनका ब्रेकअप हो गया। इसके बाद सोमी ने कभी भी सलमान के खिलाफ कुछ नहीं कहा, बल्कि हमेशा उनके समर्थन में खड़ी रहीं।

हाल ही में सोमी ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को जूम कॉल पर बात करने के लिए आमंत्रित किया है।   सोमी अली ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर लॉरेंस बिश्नोई की तस्वीर शेयर की है। इसके साथ उन्होंने लिखा, “यह लॉरेंस बिश्नोई के लिए एक डायरेक्ट मैसेज है। नमस्ते, लॉरेंस भाई! सुना और देखा है कि आप जेल से भी जूम कॉल कर रहे हैं, तो मुझे आपसे कुछ बातें करनी हैं। कृपया बताएं कि ये कैसे हो सकता है?

ये भी पढ़ें- सलमान खान के लिए खौफ का दूसरा नाम कैसे बना लॉरेंस बिश्नोई? जानें हिरण कांड से सिद्दीकी मर्डर तक की पूरी कहानी

हमारी पसंदीदा जगह राजस्थान है और हम आपके मंदिर पूजा के लिए आना चाहते हैं। लेकिन पहले आपसे जूम कॉल करके कुछ बातें तय कर लें। यकीन मानिए, यह आपके लिए फायदेमंद होगा। अपना मोबाइल नंबर दे दीजिए, बड़ा एहसान होगा आपका। शुक्रिया!”

ट्रेंडिंग खबरें

Katarniya Ghat: रोमांचक ट्रिप के लिए बेस्ट है कतर्नियाघाट, यहां दिखेंगे डोल्फिन से लेकर बंगाल टाइगर तक

Monsoon Fashion: बारिश के मौसम में आपके ऑउटफिट का ये सेन्स लोगों के उड़ा देगा होश

Destination wedding: भारत में ये 5 जगहें शादी के लिए हैं पहली पसंद

जस्टिस वर्मा के खिलाफ आज आ सकता है महाभियोग! लोकसभा में पेश होगा प्रस्ताव- सूत्र

Dehydration Symptoms: शरीर में ये लक्षण पानी की कमी के हैं संकेत, भूलकर भी ना करें नज़रअंदाज़

Hariyali Teez 2025: हरियाली तीज़ में भूलकर भी ना करें ये 5 काम , वरना लगेगा पाप

रक्षाबंधन में पहली राखी चढ़ाई जाती है ईश्वर को, जानिए क्यों ?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज