नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Salman Khan Death Threats: मिल रही धमकियों से सलमान खान की मेंटल हेल्थ हुई खराब! कैंसिल हुई फिल्म की शूटिंग

सलमान खान को हाल ही में जान से मारने की धमकि मिल रही हैं, जिसके कारण वह काफी तनाव में हैं। इन धमकियों के कारण सलमान ने अपनी सभी फिल्मों की शूटिंग बंद कर दी है और उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
03:41 PM Oct 22, 2024 IST | Anjali Soni
सलमान खान को हाल ही में जान से मारने की धमकि मिल रही हैं, जिसके कारण वह काफी तनाव में हैं। इन धमकियों के कारण सलमान ने अपनी सभी फिल्मों की शूटिंग बंद कर दी है और उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
featuredImage featuredImage

Salman Khan Death Threats: बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद अब सलमान खान को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं, सलमान इन दिनों काफी स्ट्रेस में रहते हैं। इस समय एक्टर रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' को होस्ट कर रहे हैं। जिसके 'वीकेंड के वार' के दौरान वाले एपिसोड में एक्टर का व्यवहार सही नहीं लगा, इसके साथ ही एक्टर की सिक्योरिटी पहले से ज्यादा बढ़ गई हैं। पहले उनके पास Y सिक्योरिटी थी, अब Y हो गई हैं।

सलमान खान की फिल्मों की शूटिंग हुई बंद

सलमान खान को मिल रही जान से मारने की धमकियों के चलते उन्होंने अपने काम का शेड्यूल इस समय बंद कर दिया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान के एक करीबी दोस्त ने बताया, 'अब सिर्फ सुरक्षा बढ़ाना ही काफी नहीं है सलमान को कुछ समय के लिए सच में झूठ बोलना पड़ेगा। वे अब कुछ समय तक, कब तक, ये कहना मुश्किल है, लेकिन किसी भी फिल्म की शूटिंग नहीं करेंगे' उन्होंने आगे बताया, 'अब कुछ भी कहना मुश्किल है। ‘सिकंदर’ के लिए बहुत सारे एक्शन कोरियोग्राफ करने की जरूरत है।

अगले साल होगी फिल्म रिलीज

सलमान के दोस्त ने आगे बताया, 'निर्देशक मुरुगादॉस को सलमान का पूरा ध्यान चाहिए था, लेकिन ये अभी पॉसिबल नहीं लग रहा है। आगे का रास्ता भी साफ नहीं है, अब सबसे जरूरी बात है सलमान और उनके परिवार की सुरक्षा। इस मामले में कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा', परन्तु, इस बात को लेकर अभी तक सलमान या उनकी टीम ने कुछ भी खुलासा नहीं किया है। उनके अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ अगले साल 2025 में ईद के खास मौके पर रिलीज होने वाली है।

Tags :
Lawrence Bishnoi Threats Salman KhanSalman KhanSalman Khan Blackbuck CaseSalman Khan Death ThreatsSalman Khan Mental HealthSalman Khan Tight SecuritySalman Khan Upcoming Film SikandarSikandar Makers Cancel Shootingसलमान खान

ट्रेंडिंग खबरें