नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Saif Ali Khan : क्या बॉलीवुड सितारों पर मंडरा रहा है खतरा ? इन बड़े स्टार्स को मिल चुकी हैं धमकियां

सैफ पर हुए हमले के बाद से बॉलीवुड में खलबली मच गयी है। मुंबई में चोरी के प्रयास के दौरान एक घुसपैठिए ने चाकू से हमला कर दिया
02:27 PM Jan 16, 2025 IST | Jyoti Patel
Saif Ali Khan

Saif Ali Khan : सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद से पूरे बॉलीवुड में खलबली मच गयी है। आपको बता दें, बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान को गुरुवार की सुबह मुंबई में उनके आवास पर चोरी के प्रयास के दौरान एक घुसपैठिए ने चाकू से हमला कर दिया, जिससे उन्हें कई चोटें आईं। घटना के बाद घुसपैठिया मौके से भाग गया। यह घटना बांद्रा इलाके में सतगुरु शरण बिल्डिंग में उनके 12वें फ्लोर के घर में सुबह करीब 2.30 बजे हुई।

जिसके बाद से उन्हें इलाज के लिए लीलावती अस्पताल ले जाया गया। इस हादसे में "सैफ को 6 चोटें आई हैं, जिनमें से 2 मामूली, 2 मध्यम और 2 गहरी हैं। इनमें से एक चोट पीठ पर है जो रीढ़ के पास है। जिसके चलते उन्हें सर्जरी करवानी पड़ी है। इसके बाद, उनकी टीम ने जानकरी दी कि अभिनेता सर्जरी से बाहर आ गया है और "खतरे से बाहर है"। बयान में कहा गया, "वह फिलहाल ठीक हो रहा है और डॉक्टर हालत पर नज़र रख रहे हैं। परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित हैं और पुलिस घटना की जांच कर रही है।" यह पूछे जाने पर कि क्या घुसपैठिए ने अभिनेता के घर में डकैती की कोशिश की थी, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने विस्तार से नहीं बताया और कहा कि जांच जारी है।

 

निशाने पर बॉलीवुड

जहाँ बाबा सिद्दीकी की मौत ने एक तरफ बॉलीवुड को हिला कर रख दिया था। वहीं दूसरी तरफ सैफ पर हुए इस हमले के चलते बॉलीवुड में डर का माहौल बन गया है। बॉलीवुड एक्टर सलमान को लगातार धमकियाँ मिलने के बाद से उन्हें भी कड़ी सुरक्षा दी गई है। इससे [पहले सलमान खान को धमकियों का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं आये दिन किसी ना किसी अभिनेता या अभिनेत्री को धमकी भरे कॉल आते हैं।

सलमान के घर हमला

आपको बता दें, 14 अप्रैल को सलमान खान के घर पर दो बाइक सवार लोगों ने चार राउंड फायरिंग की और मौके से फरार हो गए। सलमान ने पुलिस को बताया कि उन्हें लगता है कि फायरिंग के पीछे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का हाथ था और उनका इरादा उन्हें और उनके परिवार के सदस्यों को जान से मारने का था।

जानकारी के लिए आपको बता दें, साल 2018 से सलमान खान लॉरेंस के निशाने पर हैं। बाद में इस घटना की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी। जिसके बाद से सलमान खान की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंध कर दी गई है। हाल ही में उन्होंने अपने घर को सिक्योरिटी प्रूफ बनवाया है। साथ ही दुबई से एक बुलेट प्रूफ कार भी इम्पोर्ट की है।

 

शाहरुख़ को मिली जान से मारने की धमकी

कुछ दिन पहले शाहरुख खान को भी जान से मारने की धमकी मिली थी। जिसके बाद मुंबई पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और आरोपी फैजान खान को गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले में रोपी का नाम फैजान था जिसे पंडरी पुलिस स्टेशन से गिरफ्तार किया गया। शाहरुख खान को यह धमकी उनके 59वां जन्मदिन के तुरंत बाद मिली। लेकिन इस बार सुरक्षा कारणों से वह मन्नत के बाहर फैंस से मिलने नहीं आए। फैंस को बाहर भी रुकने नहीं दिया गया, जो कि शायद धमकी के बाद लिया गया कदम था। 5 नवंबर को शाहरुख खान की तरफ से धमकी के मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई थी।

ये भी पढ़ें : Bollywood on Saif's Attack : सैफ अली खान पर हमले की खबर से बॉलीवुड को लगा झटका, इन बड़े स्टार्स ने दी प्रतिक्रिया

Attack on Saif Ali Khan : सैफ अली खान पर हमले के समय कहा थी करीना कपूर खान?

Tags :
Actor Saif Ali Khan Attacked with Knife at Homeattack on Saiffirong on salman houseKareena kapoorSaif Ali Khansaif ali khan attackSaif Ali Khan attackedsaif ali khan injuredsaif ali khan newsSalman Khan Death ThreatsSara Ali Khanshah rukh khan death threats

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article