नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Rani Mukerji And Shah Rukh Khan Photo: एक साथ स्पॉट हुए 'कुछ-कुछ होता है' के टीना और राहुल, लुक ने जीता फैंस का दिल

Rani Mukerji And Shah Rukh Khan Photo: आपको बता दें कि मंगलवार को दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल अवॉर्डआयोजन किया गया था। इस इवेंट में कई सेलिब्रिटी वहां पहुंचे थे, जिसमें शाहरुख खान, बॉबी देओल, नयनतारा, करीना कपूर खान, सुनील ग्रोवर,...
03:06 PM Feb 21, 2024 IST | Anjali Soni
Rani Mukerji And Shah Rukh Khan Photo(Photo-google)

Rani Mukerji And Shah Rukh Khan Photo: आपको बता दें कि मंगलवार को दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल अवॉर्डआयोजन किया गया था। इस इवेंट में कई सेलिब्रिटी वहां पहुंचे थे, जिसमें शाहरुख खान, बॉबी देओल, नयनतारा, करीना कपूर खान, सुनील ग्रोवर, आदित्य रॉय कपूर, अनिल कपूर, शाहिद कपूर, विक्रांत मैसी, एटली, रानी मुखर्जी अन्य कई सितारे शामिल थे। ऐसे में कई सालों बाद 'कुछ-कुछ होता है' के टीना और राहुल मतलब शाहरुख खान और रानी मुखर्जी को एक साथ देखा गया है।

इतने सालों बाद स्पॉट हुई शाहरुख-रानी

इस इवेंट में टीना और राहुल यानी की शाहरुख खान और रानी मुखर्जी को एक साथ देखा गया, दोनों की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। दोनों अपने अंदाज के लिए छाए रहते हैं दोनों के लुक की बात करें तो शाहरुख खान ने ब्लैक कलर फॉर्मल पहने हैं, साथ ही एक्ट्रेस की बात करें तो वह ब्लैक साड़ी पहनी है। दोनों ब्लैक कलर की ऑउटफिट में बेहद कमाल लग रहे हैं।

इस जोड़ी पर फिदा हुए फैंस

वीडियो में रानी मुखर्जी और शाहरुख खान एक दूसरे से बात कर रहे हैं, बता दें कि रानी मुखर्जी और शाहरुख खान सालों बात एक दूसरे को स्पॉट किया गया है। दोनों को एक साथ देख फैंस बहुत खुश हो रहे हैं, शाहरुख खान और रानी मुखर्जी की साथ की ये तस्वीरें सामने आई फैंस इसे देखकर बावले हो गए। दोनों की पोस्ट पर लोग कमेंट भी कर रहे हैं, एक फैन ने लिखा 'दोनों आज भी साथ में बहुत खूबसूरत दिखते हैं। फोटो पर मिलियन में लाइक आ चुके हैं।

इन फिल्मों में दिखी थी ये जोड़ी

रानी और शाहरुख ने साथ में कई फिल्मों में का किया है पर जिस फिल्म को सबसे ज्यादा देखा गया है वह फिल्म 'कुछ कुछ होता है। इस फिल्म में दोनों की जोड़ी बहुत कमाल लगी थी, इसके साथ ही उन्होंने 'चलते-चलते', 'पहेली', 'कभी अलविदा न कहना' और 'वीर-जैसी' कई जबरदस्त मूवी साथ में की है। इसके बाद अब दोनों को एक साथ देख फैंस बेहद खुश है।

यह भी पढ़े: Virat And Anushka Son: विराट कोहली-अनुष्का शर्मा ने इस वजह से रखे अपने बच्चों के ये नाम, जुड़ा है खास कनेक्शन

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें

Tags :
Bollywood latest newsKuch kuch hota hai filmKuch-kuch Hota hai star castRani Mukerji And Shah Rukh Khan PhotoRani Mukerji-Shah rukh KhanRani shah rukh pics viralrani-shah rukhRani-Shahrukh seen together

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article