• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

रकुल प्रीत सिंह के बर्थडे पर पति जैकी भगनानी ने जताया प्यार, इंस्टा पर प्यारभरा मैसेज किया शेयर

Rakul Preet Singh Birthday: बॉलीवुड अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह ने शुक्रवार को अपना 35वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह आज 10 अक्तूबर को 35 साल की हो गईं। इस खास मौके पर उनके पति जैकी भगनानी ने सोशल...
featured-img

Rakul Preet Singh Birthday: बॉलीवुड अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह ने शुक्रवार को अपना 35वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह आज 10 अक्तूबर को 35 साल की हो गईं। इस खास मौके पर उनके पति जैकी भगनानी ने सोशल मीडिया पर प्यारभरा मैसेज शेयर कर जन्मदिन की बधाई दी। बता दें रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की कोविड-19 लॉकडाउन में उनकी नजदीकियां बढ़ीं। दोनों ने कुछ समय तक डेटिंग की और साल 2024 की शुरुआत में शादी कर ली।

इंस्टा पर प्यारभरा मैसेज किया शेयर

बता दें रकुल प्रीत सिंह के जन्मदिन पर जैकी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि 'मेरी प्यारी, मेरी दुनिया, जन्मदिन की बधाई। तुम मेरी जिंदगी में भगवान का अनमोल तोहफा हो। तुम्हारी मुस्कान से सब कुछ खूबसूरत लगता है। तुम सबसे अच्छी पत्नी, बेटी, बहू और बहन हो. मेरा प्यार चांद-सितारों से भी बढ़कर है।' साथ ही उनके लिए एक कविता भी लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो -यह दिन शब्दों से ज्यादा मायने रखता है, क्योंकि इसी दिन, भगवान ने तुम्हें मेरे रास्ते भेजने का फैसला किया।'

14 नवंबर को रिलीज होगी रकुल की नई फिल्म

बता दें रकुल जल्द ही फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' में आयशा खुराना की भूमिका में नजर आएंगी। इस फिल्म में रकुल के साथ अजय देवगन, आर. माधवन, तब्बू, जिमी शेरगिल, आलोक नाथ और इनायत सूद भी होंगे। अंशुल शर्मा के निर्देशन में बनी यह फिल्म 14 नवंबर को रिलीज होगी। वहीं जैकी भगनानी सफल प्रोड्यूसर के तौर पर इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना चुके हैं। उनकी प्रोडक्शन कंपनी पूजा एंटरटेनमेंट कई बड़ी फिल्मों को बना चुकी है।

यह भी पढ़ें: Video: हार्दिक पांड्या-माहिका शर्मा दिखे साथ-साथ, रिलेशनशिप हुआ कन्फर्म! देखें वीडियो

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज