• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Raj Kundra Property Seized: शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा पर आई बढ़ी मुसीबत, जब्त हुई करोडों की संपत्ति

Raj Kundra Property Seized: शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पर बढ़ी मुसीबत आ गई है, इसकी करोड़ो की सम्पत्ति पर ईडी ने छापा मार दिया है। जुहू स्थित फ्लैट समेत उनकी करीब 98 करोड़ रुपये की जब्त की गई...
featured-img
Raj Kundra Property Seized(photo-google)

Raj Kundra Property Seized: शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पर बढ़ी मुसीबत आ गई है, इसकी करोड़ो की सम्पत्ति पर ईडी ने छापा मार दिया है। जुहू स्थित फ्लैट समेत उनकी करीब 98 करोड़ रुपये की जब्त की गई है। बता दें कि प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के दौरान राज कुंद्रा की 97.79 करोड़ रुपये की अचल और चल संपत्तियों को पकड़ा गया है।

ED ने लिया राज कुंद्रा पर एक्शन

ED ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर जानकारी शेयर की है। ये दिवंगत अमित भारद्वाज, अजय भारद्वाज, विवेक भारद्वाज, सिम्पी भारद्वाज, महेंद्र भारद्वाज और कई एमएलएम एजेंटों के खिलाफ दिल्ली पुलिस द्वारा दर्ज कई एफआईआर पर ये काम शुरू किया है। जिसमें ये सामने आया है कि उन्होंने बिटकॉइन के रूप में प्रति माह 10 प्रतिशत रिटर्न के झूठे वादे के जनता को धोखा दिया है और उनसे बहुत पैसे लुटे हैं। 2017 में ही 6,600 करोड़ रुपये इन्होने जमा किए थे।

बिटकॉइन में धोखा करते हैं राज कुंद्रा

राज कुंद्रा पर इस बात का एक्शन लिया गया है। बता दें कि ये धन की धोखाधड़ी मामले में पकड़े गए है। इसकी जांच के बाद कन्फर्म हो गया है कि यूक्रेन में बिटकॉइन माइनिंग फार्म स्थापित करने के लिए गेन बिटकॉइन पोंजी घोटाले किए है। इससे पहले भी राज कुंद्रा कई मामले में फसे थे जैसे 19 जुलाई, 2021 को 11 अन्य लोगों के साथ वह अश्लील फिल्में बनाने का काम करते थे जिसके लिए उन्हें गिरफ्तार भी किया था।

यह भी पढ़े: YouTuber Abhradeep Saha Die: सिर्फ 27 साल के उम्र में इस फेमस यूट्यूबर की हुई मौत, इस वजह गवा दी जान

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज