Saturday, May 24, 2025
  • ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Pushpa 2 Advance Booking: पुष्पा 2 की एडवांस बुकिंग ने छापे करोड़ो नोट, देखें कब होगी रिलीज़

पुष्पा 2 की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और फिल्म ने पहले ही अमेरिका में 2 करोड़ 10 लाख रुपये का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म को 600 जगहों पर 2,200 शोज मिले हैं। पुष्पा 2 5 दिसंबर को रिलीज़ होने वाली है।
featured-img

Pushpa 2 Advance Booking: ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा द राइज इस समय चर्चा में है, फिल्म की रिलीज़ को लेकर सभी फैंस बहुत एक्साइटेड है। इस फिल्म का क्रेज भारत में नहीं बल्कि विदेशों में भी खूब देखने को मिल रहा है। वहां अभी से ही पुष्पा 2 जमकर नोट छाप रही है, पुष्पा 2 द रूल की एडवांस बुकिंग अब शुरू हो गई हैं। इसपर फिल्म मेकर्स ने करोड़ो की कमाई की हैं।

मालामाल हुई पुष्पा 2

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमें उन्होंने अमेरिका में फिल्म को डिस्ट्रीब्यूट करने वाले वीडियो शेयर किए है कि पुष्पा 2 ने US में कितना एडवांस कलेक्शन किया है। सिनेमा ने एक्स (ट्विटर) हैंडल पर एक पोस्ट शेयर कर बताया है कि यूएस में पुष्पा 2 को 600 जगहों पर 2,200 शोज मिले हैं। इस एक्शन फिल्म ने ओपनिंग डे पर प्री-सेल्स में ही 2 लाख 50 हजार डॉलर यानी लगभग 2 करोड़ 10 लाख रुपये कमा लिए हैं।

इस दिन रिलीज़ होगी फिल्म

पुष्पा 2 इसी साल 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, बता दें कि शूट कम्पलीट नहीं होने की वजह से फिल्म की रिलीज़ डेट को लेट कर दिया था। कुछ समय पहले मेकर्स ने रिवील किया था कि मूवी 6 दिसंबर को आएगी। परन्तु यह भी अब 5 दिसंबर को रिलीज़ होगी, साथ ही फिल्म सिनेमा घर में आने के लिए अब बिलकुल तैयार है। बात करें पुष्पा 2 की कास्ट की तो इसमें अल्लू अर्जुन (पुष्पाराज) और रश्मिका मंदाना (श्रीवल्ली) लीड रोल में हैं। कहा जा रहा है कि फिल्म में श्रद्धा कपूर आइटम सॉन्ग करते नजर आएगी।

कुछ दिन पहले सामने आया था फिल्म का पोस्टर

फिल्म 'पुष्पा: द रूल' इस साल अगस्त में रिलीज होने वाली थी। परन्तु किसी कारण फिल्म कम्पलीट नहीं हो पाई और रिलीज़ की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया। बता दें कि फिल्म अब 5 दिसंबर को रिलीज होगी, ऐसे में मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्टर भी शेयर किया था, नया पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था 'पुष्पा 2: द रूल' का पहला भाग लॉक्ड, लोडेड और फायर से भरा हुआ है।

यह भी पढ़े: Bhool Bhulaiyaa 3 OTT Release: इस दिन ओटीटी पर रिलीज़ होगी ‘भूल भुलैया 3’, जानें डेट और प्लेटफॉर्म

ट्रेंडिंग खबरें

बेशर्मी का जुलूस! गैंगरेप के आरोपी जमानत पर बाहर आए, पुलिस ने चार को फिर सलाखों में डाला!

आतंक हो या न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग…UNSC में भारत ने PAK को सुनाई दो टूक, जानिए क्या-क्या कहा?

अजित डोभाल का गजब कारनामा: भिखारी बनकर पाकिस्तान के परमाणु प्लान का भंडाफोड़, वायरल हुई कहानी

Chia Seeds For Hair: चिया सीडस के सेवन से होता है हेयर ग्रोथ, जानें इस्तेमाल का तरीका

वोट डालने से पहले बूथ पर ही होगा मोबाइल जमा, प्रचार के नियमों में भी हुए बड़े बदलाव – जानिए ECI के नए नियमों में क्या?

दिल्ली बवाना की फैक्ट्री में आग और धमाका: लपटों में घिरी इमारत, 17 दमकल गाड़ियां मौके पर तैनात

कहां नागरिक, कहां आतंकवादी, UN में भारत को घेरने निकला पाकिस्तान, राजदूत ने पर्दा फाश कर दिया!

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज