• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

अक्षय कुमार की 'OMG 3' पर चल रही बात, जानें कब शुरू होगी शूटिंग

लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर अक्षय कुमार 'ओएमजी 3' में भी नजर आने वाले हैं। आइए आपको विस्तार से बताते हैं।
featured-img

बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार पिछली बार 'केसरी 2' में दिखाई दिए थे, जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया था। अब, वह एक के बाद एक कई फिल्मों के साथ बॉक्स ऑफिस पर छाने के लिए तैयार हैं। इनमें से एक 'ओएमजी 3' भी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म को लेकर अक्षय कुमार और फिल्ममेकर के बीच बातचीत चल रही है।

'ओएमजी 3' की तैयारी कर रहे अक्षय कुमार!

बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म 'ओह माय गॉड' बेहद सफल साबित हुई थी, जिसके बाद फिल्म का दूसरा पार्ट लाया गया। अब खबर है कि फिल्ममेकर्स इस फिल्म के तीसरे पार्ट को लाने की तैयारी कर रहे हैं। खबरें हैं कि फिल्ममेकर अमित राय और अक्षय कुमार के बीच 'ओएमजी 3' की स्क्रिप्ट पर बात हुई है।

'पिंकविला' की रिपोर्ट के मुताबिक, ''अमित राय के पास OMG 3 (ओह माय गॉड 3) के लिए कई आइडिया थे और उन्होंने अक्षय कुमार के साथ पूरे स्टे के दौरान सभी पॉइंटर्स पर बात की। दोनों ने सभी आइडियाज पर बात की। साथ ही फिल्म में जो चीजें अपनाई जा सकती हैं, उनके बारे में भी बात हुई। 2026 तक तीसरा पार्ट फ्लोर पर लाने की उम्मीद है।''

अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्में

अक्षय कुमार की आने वाली फिल्मों की बात करें, तो उनके खाते में कई सारी मूवीज हैं। जिनमें 'जॉली एलएलबी 3', 'हाउसफुल 5', 'कन्नप्पा' और 'वेलकम टू द जंगल' हैं।

ये भी पढ़ें:

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज