नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

PM मोदी ने हिंदी सिनेमा की 5 दिग्गज हस्तियों के नाम पर जारी किए डाक टिकट, जानें लिस्ट में कौन-कौन हैं शामिल

1 मई 2025 को 'वेव्स' का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 महान हस्तियों के नाम पर डाक टिकट जारी किए हैं। आइए आपको बताते हैं।
08:36 PM May 01, 2025 IST | Pooja

1 मई 2025 को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में फिल्म जगत के पहले 'विश्व ऑडियो विजुअल एवं मनोरंजन सम्मेलन' (वेव्स) समारोह का उद्घाटन किया गया। यह उद्घाटन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। इस दौरान, उन्होंने हिंदी सिनेमा की 5 महान हस्तियों पर डाक टिकट जारी किया। आइए आपको इन 5 फिल्मी सितारों के बारे में बताते हैं।

गुरु दत्त

पीएम मोदी ने जिन 5 फिल्मी सितारों के नाम पर डाट टिकट जारी किया है, उनमें सबसे पहला नाम आता है दिग्गज दिवंगत अभिनेता गुरु दत्त का। उनका असली नाम वसन्त कुमार शिवशंकर पादुकोणे था। 1950-60 के दशक में उन्होंने 'प्यासा', 'कागज के फूल', 'साहिब बीबी और गुलाम' और 'चौदहवीं का चांद' जैसी फिल्में बनाईं। उन्हें 'भारत का ऑर्सन वेल्स' भी कहा जाता है। बता दें कि ऑर्सन वेल्स अमेरिका के फेमस फिल्म डायरेक्टर, एक्टर, राइटर और प्रोड्यूसर थे। गुरुदत्त का निधन 10 अक्टूबर 1964 को हुआ था।

पी. भानुमति

पी. भानुमति भी उन सितारों में शामिल हैं, जिनका डाक टिकट जारी किया गया है। वह एक अभिनेत्री होने के साथ-साथ फिल्म निर्माता, निर्देशक, गायिका और संगीतकार भी थीं। तेलुगू सिनेमा की पहली महिला निर्देशक रहीं पी.भानुमति को तेलुगू सिनेमा की पहली महिला सुपरस्टार भी माना जाता है। 'चंदीरानी' उनकी पॉपुलर फिल्मों में से एक है। तमिल भाषाओं में 100 से अधिक फिल्मों में काम करने वाली भानुमति का निधन 24 दिसंबर 2005 को हुआ था। 2001 में उन्हें पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था।

राज खोसला

राज खोसला उन फिल्ममेकर्स में से एक थे, जिन्होंने हिंदी सिनेमा को एक अलग दिशा दी। उन्होंने ही एक्ट्रेसेस को दमदार रोल देने शुरू किए थे। 9 जून 1991 को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया था। उनकी यादगार फिल्मों में 'सीआईडी', 'एक मुसाफिर', 'एक हसीना', 'वो कौन थी?', 'मेरा साया', 'दो रास्ते', 'मेरा गांव मेरा देश', 'मैं तुलसी तेरे आंगन की', 'दोस्ताना' जैसी सुपरहिट फिल्में शामिल हैं।

ऋत्विक घटक

ऋत्विक घटक को भले ही आज कम ही लोग जानते होंगे, लेकिन वह हिंदी सिनेमा के बेहतरीन फिल्ममेकर थे। उनकी यादगार फिल्मों में 'मेघे ढाका तारा', 'कोमल गंधार ई फ्लैट', 'अजांत्रिक', 'सुवर्णरिखा' शामिल हैं। वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर भी एक शॉर्ट फिल्म बनाने वाले थे, लेकिन फाइनेंशियल कंडीशन की वजह से ऐसा नहीं हो पाया था। 6 फरवरी 1976 को उनका निधन हो गया था।

सलिल चौधरी

सलिल चौधरी के नाम पर भी डाक टिकट जारी किया गया है। वह भारतीय म्यूजिक डायरेक्टर, गीतकार, लेखक और कवि थे। उन्होंने बंगाली, गुजराती, हिंदी सहित 13 भाषाओं के लिए संगीत तैयार किया था। उन्हें 'दो बीघा जमीन' के लिए पहला फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था। फिल्म 'मधुमती' के लिए उन्होंने बेस्ट संगीत निर्देशक के लिए फिल्मफेयर हासिल किया था। वहीं, साल 1988 में उन्हें 'संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार' और 1990 में 'महाराष्ट्र गौरव पुरस्कार' से नवाजा गया था। 5 सितंबर 1995 को उनका निधन हो गया था।

ये भी पढ़ें:

Tags :
Guru DuttP. BhanumathiPM ModiPM Narendra ModiPostage stamps in the name of film starsRaj KhoslaWavesगुरु दत्तपी.भानुमतिपीएम नरेंद्र मोदीपीएम मोदीफिल्मी सितारों के नाम पर डाक टिकटराज खोसलावेव्स

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article