नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Orry Awatramani: स्टार किड्स के साथ अक्सर दिखने वाला ओरी अवात्रामणि कौन है ? अंबानी परिवार से भी रखता है कनेक्शन...

Orry Awatramani: आज के ज़माने में हमे बड़ा सेलिब्रिटी की लाइफ और लाइफस्टाइल के बारे में जानने में बड़ा मज़ा आता है। हम उनकी फोटोज और वीडियो से काफी प्रेरणा लेते हैं और रियेक्ट भी करते हैं पर एक ऐसा...
07:48 PM Nov 06, 2023 IST | Prerna

Orry Awatramani: आज के ज़माने में हमे बड़ा सेलिब्रिटी की लाइफ और लाइफस्टाइल के बारे में जानने में बड़ा मज़ा आता है। हम उनकी फोटोज और वीडियो से काफी प्रेरणा लेते हैं और रियेक्ट भी करते हैं पर एक ऐसा व्यक्ति है जिसके बारे में कोई नहीं जानता। लेकिन उसकी फोटो आपको लगभग सब ही हस्तियों के साथ मिलेगी। जी हाँ हम बात कर रहे हैं ओरी की। आखिर कौन है ये ओरी उर्फ ओरहान? चलिए आज हम आपको बताते हैं...

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड में करते हैं काम

जब जब आप स्टारकिड्स की पार्टी फोटोज देखते हैं तो आपको ये चेहरा ज़रूर दिखता होगा। चारों ओर एक ही शोर होता है 'ओरी ओरी'। इनका पूरा नाम है ओरहान अवात्रामणि (Orry Awatramani)। ये स्टारकिड्स के चहेते हैं और अंबानी परिवार से भी इनका कनेक्शन है। मुंबई में जन्मे ओरहान ने न्यूयोर्क से फाइन आर्ट्स और कम्युनिकेशन डिजाइनिंग की पढ़ाई की है। ओरहान की लिंकडिन प्रोफाइल के मुताबिक वो रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) में काम करते हैं। वो वहां स्पेशल प्रोडक्ट मैनेजर हैं। यही वजह है कि उनका अंबानी फैमिली के साथ भी कनेक्शन है। एक बार दिए गए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि वो पेशे से सिंगर, सांग रइटर और फैशन डिज़ाइनर भी हैं।

सारा अली खान से कैसे हुई दोस्ती ?

न्यूयोर्क से ओरी कोलंबिया यूनिवर्सिटी पहुंचे। यहां उनकी दोस्ती सारा अली खान से हुई। हालांकि आजतक दोनों की अच्छी खासी दोस्ती देखने को मिलती है। वैसे ओरी सोशल मीडिया पर भी स्टार हैं। हज़ारों लोग उन्हें इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं।

Reddit पर हुआ बड़ा खुलासा

एक गुमनाम Reddit उपयोगकर्ता का कमेंट हाल ही में सामने आया है जिसमे उन्होंने ओरी की लिंकडिन प्रोफ़ाइल साझा की। लिंकडिन प्रोफाइल के मुताबिक, ओरी ने छह साल से ज्यादा समय तक रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड में 'स्पेशल प्रोजेक्ट मैनेजर' का पद संभाला है और वह अभी भी इस पद पर बने हुए हैं। इसके अलावा प्रोफ़ाइल से ग्राफिक डिजाइनर के रूप में करियर बनाने में ओरी की रुचि का पता चला।

 

 

आपको बता दें कि अनन्य पांडेय, नीसा देवगन, जान्हवी कपूर, आरा अली खान से लेकर तमाम स्टार किड्स के वो बहुत अज़ीज़ दोस्त हैं।

यह भी पढ़ें – Koffee With Karan Season 8: दूसरी ‘सारा’ के साथ है शुबमन गिल का अफेयर ? सारा अली खान ने किया खुलासा…

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
Ambani FamilyEntertainmentjanhvi kapoor orhan awatramaniOrhan Awatramaniorhan awatramani bioorhan awatramani biographyorhan awatramani familyorhan awatramani fatherorhan awatramani gforhan awatramani janhvi kapoororhan awatramani kylie jennerorhan awatramani sara ali khanOrry Awatramaniorry awatramani biographyorry awatramani kon haiPrernawho is orhan awatramaniWho is Orry Awatramani

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article