Thursday, July 3, 2025
  • ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

कुंचाको बोबन की 'ऑफिसर ऑन ड्यूटी' OTT पर हुई रिलीज, जानें कब और कहां देख सकते हैं मूवी

कुंचाको बोबन की बेहतरीन मलयालम फिल्म 'ऑफिसर ऑन ड्यूटी' ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है। आइए आपको बताते हैं कि इसे कहां देखा जा सकता है।
featured-img

Officer On Duty OTT Release: जीतू अशरफ के निर्देशन में बनी क्राइम थ्रिलर मलयालम फिल्म 'ऑफिसर ऑन ड्यूटी' पिछले महीने सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसे काफी पसंद किया गया था। अब, यह फिल्म ओटीटी पर भी रिलीज हो चुकी है। फिल्म में कुंचाको बोबन ने अहम भूमिका निभाई है।

'ऑफिसर ऑन ड्यूटी' कहां देखें?

अगर आप भी क्राइम थ्रिलर फिल्मों के शौकीन हैं और इस बेहतरीन फिल्म को देखना चाहते हैं, तो आप इसे नेटिफ्लिक्स पर देख सकते हैं। फिल्म को तमिल, तेलुगु, हिंदी और कन्नड़ में रिलीज किया गया है, जो इंग्लिश सबटाइटल के साथ है।

जब कुंचाको ने 'ऑफिसर ऑन ड्यूटी' के अपने किरदार को बताया बेस्ट

पिछले महीने अपने एक इंटरव्यू में कुंचाको बोबन ने फिल्म के बारे में बात की थी। उन्होंने कहा था, "मुझे लगता है कि 'ऑफिसर ऑन ड्यूटी' में मेरा अभिनय अब तक का मेरा बेस्ट है।" उन्होंने कहा था, "जब मैंने जानबूझकर बिना किसी हिचकिचाहट के प्रयोग करने का फैसला किया, तभी मुझे असली सफलता मिली। सौभाग्य से पिछले 10 सालों में मेरे निर्देशकों ने मुझे ऐसी भूमिकाएं देनी शुरू कर दीं, जिनके बारे में किसी को विश्वास नहीं था कि मैं कर सकता हूं। 'एना थान केस कोडू', 'बोगनविलिया' और 'ऑफिसर ऑन ड्यूटी' में मेरे किरदार ऐसे हैं, जिन्हें 10 साल पहले कोई मुझे देने की हिम्मत नहीं करता। मैं इन अलग-अलग भूमिकाओं को निभाने के लिए तैयार हूं और मुझे अपने करियर का यह फेज बेहद पसंद आ रहा है, जब मुझे ये चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं मिल रही हैं।"

बता दें कि 'ऑफिसर ऑन ड्यूटी' को सिनेमाघरों में रिलीज होने पर बहुत अच्छा रिव्यू मिला था। आलोचक बरद्वाज रंगन ने लिखा था, "कुंचाकोबोबन ने जीतू अशरफ की 'ऑफिसर ऑन ड्यूटी' में शानदार एक्टिंग की है। टेक्निशयन डिपार्टमेंट ने भी अच्छा काम किया है, लेकिन राइटिंग सतही है।"

'ऑफिसर ऑन ड्यूटी' की कहानी

इस फिल्म की कहानी बेहद इंटरेस्टिंग है। दरअसल, फिल्म में एक डिमोटेड पुलिस अफसर को नकली गहनों की जांच का एक मामला मिलता है, जिसकी इंवेस्टिगेशन अचानक एक खतरनाक क्रिमिनल सिंडिकेट की तरफ मुड़ जाती है। पूरी फिल्म इसी स्टोरी को लेकर गढ़ी गई है। उसके बाद क्या होता है, यही इसकी कहानी है।

ये भी पढ़ें:

Disha Salian Death: दिशा के पिता ने बेटी के रेप और हत्या का किया दावा, आदित्य ठाकरे के खिलाफ की FIR की मांग

ट्रेंडिंग खबरें

15,000+ MW क्षमता के साथ अडानी ग्रीन एनर्जी बनी भारत की सबसे बड़ी रिन्यूएबल एनर्जी फर्म

India US Trade Deal: डोनाल्ड ट्रंप के भारत-अमेरिका ट्रेड डील वाले बयान पर वित्त मंत्री की प्रतिक्रिया, '...कुछ शर्तें होंगी लागू'

कर्नाटक में सियासी उठापटक के बीच मल्लिकार्जुन खरगे का बड़ा बयान, मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर कही ये बात

Hyderabad Factory Blast: केमिकल फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, 10 लोगों की दर्दनाक मौत

Hanuman Worship: रोज़ाना हनुमान कवच पढने से अकाल मृत्यु का हटता है भय

Shirdi Trip: शिरडी जाने का है प्लान तो इन खूबसूरत जगहों को बिल्कुल ना करें मिस

Weather Update: मूसलाधार बारिश को लेकर इन राज्यों में रेड अलर्ट, मानसून सीजन में उफान पर नदी-नाले

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज