Nitish Bharadwaj News:महाभारत में कृष्ण का किरदार निभाने वाले नीतीश भरद्वाज ने पत्नी स्मिता पर लगाए थे गंभीर आरोप, विपक्ष ने बताए झूठे
राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। Nitish Bharadwaj News: छोटे पर्दे पर श्रीकृष्ण के नाम से मशहूर अभिनेता नितीश भारद्वाज (Nitish Bharadwaj News) इन दिनों अपने जीवन के कठिन दौर से गुजर रहे है। हाल ही में उन्होंने अपनी एक्स पत्नी स्मिता गाटे के खिलाफ मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया था और उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। उन्होने अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था वह उन्हें अपनी बच्चों से मिलने की अनुमति नहीं दे रही है।
अब हाल ही में स्मिता गाटे के वकील द्वारा इस मामले में नया बयान सामने आया है। खबरों की मानें तो स्मिता के वकील चिन्मय वैद्य ने नितीश भारद्वाज द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को झूठा और अपमानजनक बताया है। उनके द्वारा दिए गए बयान में कहा है कि यह मामला व्यक्तिगम है जिसमें मेरे क्लाइंट के बच्चें भी शामिल हे। फिलहाल ये मामला कोर्ट में है ओर जल्द ही हम इस पर अपना एक सार्वजनिक बयान जारी करेंगे। जिसमें इस मामले से जुड़ी सारी सच्चाई बताई जाएगी।
नीतीश भारद्वाज ने पत्नी पर लगाए थे ये आरोप
अभिनेता नीतीश भारद्वाज ने अपने एक बयान में पत्नी स्मिता पर आरोप लगाते हुए कहा कि स्मिता गाटे ने मेरी बेटियों को मुझ से दूर रखने के लिए जो साजिश रची है उससे जुड़े सारे सबूत मैं मुंबई के फैमिली कोर्ट में दे चुका हूं। बेटियों की कस्टडी के लिए उन्हीं दलीलों को अपना आधार बनाऊंगा। उन्होंने आगे कहा कि हम किसी को दुर्योधन बनने से तो नहीं रोक सकते। लोकतंत्र व्यवस्था में एक सीमा होती है और उन्हीं सीमाओं में रहते हुए अपने उलझनों को सुलझाना होता है। आप चक्र तो उठा नहीं सकते और यह मेरे संस्कार नहीं है। इसलिए मुझे कानून व्यवस्था के दायरे में रहकर केस लड़ना होगा।
उन्होंने आगे कहा कि मेरी बेटियों के साथ क्या हो रहा है इसके बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है। वह कहां पढ़ रही है, कहां है मुझे कुछ नहीं पता। नीतीश ने अपनी पत्नी स्मिता पर आरोप लगाते हुए कहा कि स्मिता इस मामले को लेकर अपने आईएएस पद का गलत इस्तेमाल कर सकती है। इसी वजह से मैंने सीएम मोहन यादव मुलाकात कर उन्हें इस बारे में सारी जानकारी दी है। उन्होंने आगे कहा कि मैंने अपनी दोनों बेटियों की कस्टडी की मांग की है। नीतीश ने मुंबई फ़ैमिली कोर्ट में अपनी बेटियों की कस्टडी को लेकर अर्ज़ी डाली है।
2009 में स्मिता से की थी दूसरी शादी
बता दें कि अभिनेता नीतिश भारद्वाज ने दो शादियां की थी। लेकिन उनकी दोनों ही शादियां असफल रही। उन्होंने पहली शादी 1991 में मोनिषा पाटिल से की थी। लेकिन 2005 में दोनों अलग हो गए। इसके बाद उन्होंने 2009 में आईएएस स्मिता गाटे से दूसरी शादी की थी। जिससे उन्हें दो जुड़वा बेटियां हुई। लेकिन 2018 में रिश्तों में आई अनबन की वजह से दोनों एक दूसरे से अलग हो गए। वहीं दोनों बेटियों की कस्टडी स्मिता गाटे को मिली थी।
यह भी पढ़ें: Holi 2024: मार्च में इस दिन मनाई जाएगी होली, जानें इस पर्व का महत्व
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।