Saturday, July 5, 2025
  • ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

नेहा कक्कड़ ने आखिरकार मेलबर्न कॉन्सर्ट के बारे में बताई सच्चाई, बोलीं- 'मैंने फ्री में परफॉर्म किया...'

काफी ट्रोलिंग के बाद सिंगर नेहा कक्कड़ ने आखिरकार मेलबर्न कॉन्सर्ट में 3 घंटे देरी से पहुंचने की वजह बताई है।
featured-img

नेहा कक्कड़ कुछ दिनों से ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में हुए अपने कॉन्सर्ट में 3 घंटे की देरी से पहुंचने के लिए ट्रोल हो रही हैं। इसके लिए नेटिजंस ने उन्हें 'अनप्रोफेशनल' तक बता दिया। हालांकि, उनके भाई व सिंगर टोनी कक्कड़ और पति रोहनप्रीत सिंह ने उन्हें सपोर्ट किया था। अब, नेहा ने खुद उस कॉन्सर्ट के बारे में बात की है।

नेहा ने मेलबर्न कॉन्सर्ट में 3 घंटे देरी से पहुंचने की बताई वजह

27 मार्च 2025 को नेहा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी दिल की भावनाओं को साझा करते हुए कई तस्वीरें पोस्ट कीं। उन्होंने बताया कि कैसे लोगों ने कॉन्सर्ट में तीन घंटे देरी से आने के लिए उन्हें ट्रोल किया। नेहा ने कहा कि उन्होंने कॉन्सर्ट के दौरान इस बारे में बात नहीं की, क्योंकि वह कोई दिक्कत नहीं चाहती थीं। नेहा कक्कड़ ने बताया कि मेलबर्न कॉन्सर्ट के आयोजक उनके पैसे लेकर भाग गए। इसके अलावा, नोट में नेहा ने खुलासा किया कि उन्होंने मेलबर्न की अपनी ऑडियंस के लिए मुफ़्त में कॉन्सर्ट किया। उन्होंने कहा कि उनके बैंड को खाना, होटल या पानी तक नहीं दिया गया। हालांकि, तमाम मुश्किलों के बावजूद वह अपने फैंस के लिए स्टेज पर गईं, जो उनका इंतज़ार कर रहे थे।

उन्होंने लिखा, "क्या आप सभी जानते हैं कि मैंने अपने मेलबर्न फैंस के लिए बिल्कुल मुफ़्त में परफॉर्म किया? आयोजक मेरे और दूसरों के पैसे लेकर भाग गए। मेरे बैंड को खाना, होटल और पानी तक नहीं दिया गया। मेरे पति ने अपने साथियों के साथ मिलकर उन्हें (बैंड) को खाना दिया। इन सबके बावजूद हम फिर भी मंच पर गए और बिना किसी आराम या किसी चीज़ के शो किया, क्योंकि वहां मेरे फैंस घंटों मेरा इंतज़ार कर रहे थे।"

नेहा ने आगे दावा किया कि कई घंटों तक साउंड चेक में देरी हुई, क्योंकि साउंड वेंडर ने पेमेंट न मिलने की वजह से साउंड चालू करने से मना कर दिया था। नेहा ने बताया कि वह समय पर भी इसीलिए नहीं आ पाई थीं, क्योंकि ऑर्गनाइजर्स ने उनके मैनेजर के फोन उठाने बंद कर दिए थे। हालांकि, नेहा ने उन लोगों का शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने उन्हें सपोर्ट किया। उन्होंने मेलबर्न की ऑडियंस को भी थैंक्स बोला, जो कॉन्सर्ट में शामिल हुए थे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Neha Kakkar (@nehakakkar)

जैसे ही नेहा ने अपने साथ हुए इस बुरे अनुभव को शेयर किया, वैसे ही सिंगर व म्यूजिक कंपोजर विशाल ददलानी ने भी अपने साथ हुए एक ऐसे ही एक्सपीरियंस को शेयर किया। नेहा के नोट पर कमेंट करते हुए उन्होंने लिखा, "मेरे साथ भी कई साल पहले बोस्टन में ऐसा ही हुआ था। इससे एक सबक सीखा था। हालांकि, मैंने अपने दर्शकों को बताया कि लोकल ऑर्गनाइजर्स ने उनके और हमारे साथ धोखाधड़ी की है। मुझे खुशी है कि आपने इसे खुलकर समझाया। दुख की बात है कि जब भी ऐसा कुछ होता है, तो हमेशा कलाकार को ही दोषी ठहराया जाता है। मुझे खुशी है कि लोगों को इस पूरी घटना के पीछे के कारण का पता चलेगा। दुख है नेहा कि आप लोगों को इतना कुछ सहना पड़ा।''

ये भी पढ़ें:

ट्रेंडिंग खबरें

15,000+ MW क्षमता के साथ अडानी ग्रीन एनर्जी बनी भारत की सबसे बड़ी रिन्यूएबल एनर्जी फर्म

India US Trade Deal: डोनाल्ड ट्रंप के भारत-अमेरिका ट्रेड डील वाले बयान पर वित्त मंत्री की प्रतिक्रिया, '...कुछ शर्तें होंगी लागू'

कर्नाटक में सियासी उठापटक के बीच मल्लिकार्जुन खरगे का बड़ा बयान, मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर कही ये बात

Hyderabad Factory Blast: केमिकल फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, 10 लोगों की दर्दनाक मौत

Hanuman Worship: रोज़ाना हनुमान कवच पढने से अकाल मृत्यु का हटता है भय

Shirdi Trip: शिरडी जाने का है प्लान तो इन खूबसूरत जगहों को बिल्कुल ना करें मिस

Weather Update: मूसलाधार बारिश को लेकर इन राज्यों में रेड अलर्ट, मानसून सीजन में उफान पर नदी-नाले

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज