नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Munmun Dutta Raj Anadkat Affair: 'बबीता जी' ने किया अपनी सगाई की खबरों को लेकर रिएक्ट, दिया फैंस को ऐसा जवाब

Munmun Dutta Raj Anadkat Affair: इन दिनों 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' एक्टर बबीता जी' काफी चर्चा में बनी हुई है, वह 'टप्पू' संग सगाई की खबर को लेकर सोशल मीडिया पर बेहद ट्रोल हो रही है। बता दें कि...
09:53 PM Mar 15, 2024 IST | Anjali Soni
Munmun Dutta Raj Anadkat Affair(Photo-google)

Munmun Dutta Raj Anadkat Affair: इन दिनों 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' एक्टर बबीता जी' काफी चर्चा में बनी हुई है, वह 'टप्पू' संग सगाई की खबर को लेकर सोशल मीडिया पर बेहद ट्रोल हो रही है। बता दें कि दोनों ने गुपचुप सगाई कर ली है। ऐसी बात सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही थी, जिसे सुन हर कोई हैरान हो गया है। परन्तु अब मुनमुन दत्ता और राज अनदकट ने इस बात पर अपना जवाब दिया है, इस बात को फेक साबित कर दिया है।

मुनमुन दत्ता ने सोशल मीडिया पर किया रिएक्ट

मुनमुन दत्ता ने इस बात को लेकर अपना रिएक्शन दिया है, जिसमें उन्होंने इंस्टा पर इसकी स्टोरी पोस्ट की है। मुनमुन दत्ता ने लिखा है कि- बहुत फनी बात है न कि कैसे कोई फेक न्यूज आग की तरह फैल जाती है और बूमरैंग की तरह वापस आती रहती है। एक बार फिर से चीजें क्लियर कर रही हूं - 'ना सगाई हुई है, ना शादी और नहीं प्रेंग्नेंट हूं।' इसके आगे मुनमुन दत्ता ने लिखा - 'अगर मुझे मुझसे छोटी या बड़ी उम्र के लड़के से शादी करनी होगी तो मैं प्राउडली करूंगी। ये मेरी बंगाली जीन्स है। मैं हमेशा गर्व और बहादुर महसूस करती हूं। अब मुझे ऐसी फेक खबरों पर अपनी एनर्जी वेस्ट नहीं करनी है। लाइफ में बेहतर करने लिए मूव ऑन करने की जरूरत है।' साथ ही टप्पू ने भी इस बात को गलत कहा है और अपनी तरफ से फैंस को सब क्लियर भी किया है।

इस लिए लगा जूठा इंजाम

बता दें कि दोनों के अफेयर की चर्चा 2020 से चल रही है, ऐसा इसलिए क्यूंकि दोनों एक साथ डेट पर जाते हुए नजर आए थे। इसकी फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी। जिसके बाद मुनमुन ने इस बात पर रियेक्ट भी किया था एक वीडियो के जरिए अपना गुस्सा दिखाया था। बता दें कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में मुनमुन दत्ता ने बबीता जी का किरदार निभाया था। साथ ही बबीता जी अब भी इस शो में बनी हुई है।

यह भी पढ़े: Amitabh Bachchan Hospitalized: 81 साल की उम्र में​ बिग बी की हुई एंजियोप्लास्टी,पैर में खून का जम गया था थक्का

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें

Tags :
munmun duttamunmun dutta on marriage with young guyMunmun Dutta Raj Anadkat affairMunmun Dutta Raj Anadkat Engagementraj anadkatTaarak Mehta Ka Ooltah Chashmah

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article