नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

शाहरुख खान को धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार, मुंबई पुलिस ने छत्तीसगढ़ के रायपूर से किया अरेस्ट

5 नवंबर को दोपहर में बांद्रा पुलिस को शहरुख खान के नाम से एक कॉल आया था। फोन करने वाले ने कहा, ''शाहरुख खान मन्नत बैंड स्टेंड वाला है ना...अगर उसने मुझे 50 लाख रुपए नहीं दिए तो मैं उसे मार डालूंगा।
06:31 PM Nov 12, 2024 IST | Shiwani Singh

बॉलीवुड से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। एक्टर सलमान खान को मिलने वाली रोजाना धमकी के बीच अब बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान (shah Rukh khan threate) को लेकर धमकी भरा कॉल आया है। जिस पर एक्शन लेते हुए मुंबई पुलिस ने कार्रवाई भी शुरु कर दी। इस मामले में पुलिस ने छत्तीसगढ़ के रायपूर से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

रायपुर से फैजान नाम का व्यक्ति गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह मुंबई पुलिस ने फैजान नाम के एक व्यक्ति को रायपुर से पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया है। मुंबई पुलिस ट्रांजिट रिमांड के साथ मंगलवार सुबह तड़के रायपुर पहुंची और फैजान नाम के शख्स हिरासत में ले लिया। फैजान को CSP अजय सिंह ने गिफ्तार किया है। इसकी जानकारी उन्होंने छत्तीसगढ़ पुलिस को दे दी है।

बता दें कि इससे पहले फैजान ने मुंबई पुलिस के कहा था कि वह 14 नवंबर को अपना बयान दर्ज कराने आएगा। फिर उसके परिजनों के माध्यम से जानकारी मिली कि उसे पिछले दो दिनों से जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं। इसलिए उसने मुंबई पुलिस कमिश्नर को एक पत्र लिखा था। अपने लेटर में उसने बताया कि सुरक्षा कराणों से वह अपना बयान दर्ज कराने फिजिकली आ नहीं पाएगा। इसलिए वह ऑडियो-वीडियो के माध्यम से उनके सामने पेश होना चाहता है।

शाहरुख खान के नाम से कब आया धमकी भरा कॉल

5 नवंबर को दोपहर में बांद्रा पुलिस को शहरुख खान के नाम से एक कॉल आया था। फोन करने वाले ने कहा, ''शाहरुख खान मन्नत बैंड स्टेंड वाला है ना...अगर उसने मुझे 50 लाख रुपए नहीं दिए तो मैं उसे मार डालूंगा।'' वहीं जब पुलिस ने फोन करने वाले से उसकी पहचान पूछी तो उसने कहा कि ये जरूरी नहीं है कि मेरा नाम क्या है? अगर मेरा नाम लिखना है तो हिंदुस्तानी लिखों।

पुलिस कैसे पहुंची फैजान तक

मुंबई पुलिस ने धमकी देने वाले का कॉल को ट्रेस किया। फोन ट्रैसिंग में आरोपी का एड्रेस छत्तीसगढ़ के राजपुर का दिखा रहा था। जिस नंबर से फोन किया गया था वह फैजान नाम के व्यक्ति का निकला। रायपुर पुलिस ने जब फैजान से पूछताछ की तो उसने पुलिस को बताया कि 2 नवंबर को उसका फोन चोरी हो गया था।

ये भी पढ़ेंः

एक बार फिर साथ दिखी हेरा फेरी की तिगड़ी, मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए अक्षय, सुनील शेट्टी और परेश रावल

Ajay Devgan Pranks : अजय देवगन का मजाक पड़ा को- स्टार्स को भारी टूट गए बसे-बसाए घर, जाने क्या था पूरा

Tags :
Chhattisgarhmumbai police arrested faijanraipurShah Rukh Khanshah Rukh khan threateshah Rukh khan threate newsमुंबई पुलिसशाहरुख खानशाहरुख खान धमकीशाहरुख खान न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article