नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Mirzapur The Film: मिर्जापुर में अब गद्दी के लिए होगा बवाल, कालीन और गुड्डू से भिड़ेंगे मुन्ना

मिर्जापुर वेब सीरीज के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी! मिर्जापुर का चौथा सीजन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नहीं, बल्कि फिल्म के तौर पर थिएटर्स में रिलीज़ होने जा रहा है। मुन्ना भैया इस फिल्म में वापसी कर रहे हैं
01:48 PM Oct 28, 2024 IST | Anjali Soni
मिर्जापुर वेब सीरीज के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी! मिर्जापुर का चौथा सीजन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नहीं, बल्कि फिल्म के तौर पर थिएटर्स में रिलीज़ होने जा रहा है। मुन्ना भैया इस फिल्म में वापसी कर रहे हैं

Mirzapur The Film: ओटीटी प्लेटफॉर्म की सबसे पसंदीदा वेब सीरीज मिर्जापुर के चौथे सीजन का इंतजार हर किसी को है। इसके तीसरे सीजन ने इसी साल फैंस मनोरंजन दिया था, पतंतु इसमें मुन्ना भैया की कमी ने फैंस को बहुत महसूस हुई। परन्तु दिवाली से पहले मेकर्स ने फैंस को एक बड़ा सरप्राइज दिया है। जिसमें उन्होंने बताया कि वेब सीरीज जल्द ही दोबारा लौट रही है और इस बार यह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नहीं बल्कि थिएटर में रिलीज़ होने वाली हैं।

थिएटर्स में रिलीज़ होगी सीरीज

इस बार मिर्जापुर फिल्म में मुन्ना भैया की भी एंट्री हो गई है। बता दें कि इस फिल्म में मुन्ना भैया के साथ कंपाउंडर (अभिषेक बच्चन) भी दिखाई देंगे। साथ ही मिर्जापुर द फिल्म की पहली झलक ने फैंस के बीच हलचल मचा दी हैं। इस ट्रेज़र को मेकर्स ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है ट्रेज़र को शेयर करने के साथ-साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा "अब भौकाल भी बड़ा होगा और पर्दा भी।"

गद्दी के लिए होगी लड़ाई

इसके टीजर को देख ऐसा लगता है कि इस बार गद्दी के लिए कालीन भैया, गुड्डू पंडित और मुन्ना भैया में जमकर महायुद्ध होगा। टीजर में कालीन भैया ने कहा, "गद्दी का महत्व तो आप जानते ही हैं। सम्मन पावर, कंट्रोल। आपने भी मिर्जापुर अपनी-अपनी गद्दी पर बैठकर देखे होंगे। इस बार गद्दी से नहीं उठे तो रिस्क है।" कालीन भैया के बाद एंट्री गुड्डू पंडित की हुई जिन्होंने कहा, "कालीन भैया ने एकदम सही बोला। रिस्क लेना मेरी यूएसपी है। हम जो हैं सारा खेल पलट देते हैं। वो क्या है कि मिर्जापुर आपके पास नहीं आएगा, आपको मिर्जापुर के पास आना पड़ेगा।"

मुन्ना भैया की हुई फिर से एंट्री

मिर्जापुर सीरीज के तीसरे सीजन में मुन्ना भैया नहीं जिसके बाद उनके फैंस बहुत निराश हो गए थे। परन्तु अब वह वापस लोट रहे हैं, इसके टीज़र में मुन्ना भैया ने कहा, "हिंदी फिल्म के हीरो हैं हम और हिंदी फिल्म तो थिएटर में ही देखी जाती है। बोले थे ना, हम अमर हैं। अब मिर्जापुर की गद्दी पर यहीं से बैठकर राज होगा।"

Tags :
Ali FazalDivyendu SharmaMirzapurMirzapur castMirzapur release dateMirzapur the filmPankaj Tripathiअली फजलकालीन भैयागुड्डू भैयादिव्येंदु शर्मापंकज त्रिपाठीमिर्जापुर

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article