• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

महाभारत फेम आयुष शाह के साथ धोखाधड़ी..? जानें क्या है पूरा मामला

Aayush Shah News: ‘माय फ्रेंड गणेशा 2’ (2008) से अपने करियर की शुरुआत करने वाले और टीवी शोज़ उतरन (कलर्स), नव्या और महाभारत (स्टार प्लस), तथा सूर्यपुत्र कर्ण (सोनी टीवी) में नजर आ चुके अभिनेता आयुष शाह ने ₹4,44,48,000 के...
featured-img

Aayush Shah News: ‘माय फ्रेंड गणेशा 2’ (2008) से अपने करियर की शुरुआत करने वाले और टीवी शोज़ उतरन (कलर्स), नव्या और महाभारत (स्टार प्लस), तथा सूर्यपुत्र कर्ण (सोनी टीवी) में नजर आ चुके अभिनेता आयुष शाह ने ₹4,44,48,000 के लोन फ्रॉड का मामला दर्ज कराया है। शाह, जो जल्द ही आशिकी फेम राहुल रॉय के साथ आने वाली फिल्म नाइट एंड फॉग में दिखाई देंगे, ने यह शिकायत अपनी बहन मौसम शाह के साथ मिलकर दर्ज कराई है। दोनों भाई-बहन मुंबई स्थित पब्लिक रिलेशंस फर्म Maars Communicates के सह-संस्थापक हैं, जो एंटरटेनमेंट, कॉरपोरेट और लाइफस्टाइल सेक्टर्स के क्लाइंट्स को रिप्रेज़ेंट करती है।

कथित धोखाधड़ी लेन-देन

यह शिकायत परक्राम्य लिखत अधिनियम (Negotiable Instruments Act) की धारा 138 के अंतर्गत दर्ज की गई है। इसमें MyFledge प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक बिश्वजीत घोष (जो एक गायक बनने की चाह रखते हैं), उनकी पत्नी पियाली चट्टोपाध्याय घोष, और शबाब हुसैन (उर्फ शबाब हाशिम) को आरोपी बनाया गया है। आरोप है कि पिछले चार-पांच वर्षों में इन लोगों ने कंपनी के एविएशन और वोकेशनल ट्रेनिंग बिज़नेस के विस्तार के नाम पर भारी मुनाफ़े का लालच देकर ₹4,44,48,000 का कर्ज लिया और फिर धोखाधड़ी की।

शाह भाई-बहन के अनुसार, शुरुआत में MyFledge के निदेशकों ने उनका भरोसा जीतने के लिए छोटे-छोटे मुनाफ़े लौटाए और आईसीआईसीआई बैंक के स्टेटमेंट्स और प्रॉपर्टी डॉक्युमेंट्स दिखाए, जो बाद में फर्जी पाए गए। इस राशि के एवज में 32 चेक दिए गए, जो सभी बाउंस हो गए।

MyFledge का दावा है कि उसके ट्रेनिंग सेंटर बेंगलुरु, लखनऊ, भोपाल, गुवाहाटी, रायपुर, मैंगलोर, सिलीगुड़ी, सूरत, चंडीगढ़, देहरादून, नवी मुंबई और मुंबई समेत कई शहरों में चल रहे हैं। लेकिन शाह भाई-बहन का आरोप है कि यह दावे—स्टूडेंट सक्सेस स्टोरीज़ और प्रॉपर्टी ओनरशिप के साथ—निवेशकों और छात्रों दोनों को गुमराह करने की बड़ी साजिश का हिस्सा थे।

महाभारत फेम अभिनेता आयुष शाह ने क्या कहा..?

आयुष शाह ने कहा कि ''हमने उन पर वर्षों तक भरोसा किया क्योंकि बैंक स्टेटमेंट्स से लेकर प्रॉपर्टी डॉक्युमेंट्स तक सब कुछ असली जैसा बनाया गया था। शुरुआती दौर में छोटे-छोटे रिटर्न भी दिए ताकि भरोसा जम जाए। लेकिन जो सामने आया, वह हमारी जमा पूंजी और मानसिक शांति छीनने वाली एक संगठित धोखाधड़ी थी। यह सिर्फ पैसे वापस पाने की बात नहीं है, बल्कि ऐसे लोगों को कानून के दायरे में लाने की लड़ाई है ताकि कोई और इस छल का शिकार न बने। हम न्याय मिलने तक यह मामला लड़ेंगे।”

रिपोर्ट: आकाश खुमान (Aakash Khuman)

यह भी पढ़ें: 70th Filmfare Awards 2025: शाहरुख खान करेंगे होस्ट के रूप में वापसी, अक्षय, अभिषेक, कृति करेंगे परफॉर्म

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज