नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Madhuri Dixit Viral Video: सामने आया माधुरी दीक्षित का 'हम आपके हैं कौन' निशा का लुक, आज भी दिखीं पहली जैसे खूबसूरती

Madhuri Dixit Viral Video: माधुरी दीक्षित का नाम बाॅलीवुड में आज भी बना हुआ है, एक्ट्रेस ने अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अदाओं से भी फैंस को दीवाना बनाया है। अब 56 साल की उम्र में भी एक्ट्रेस ने अपना पुराना...
01:08 PM Feb 26, 2024 IST | Anjali Soni
Madhuri Dixit Viral Video(Photo-google)

Madhuri Dixit Viral Video: माधुरी दीक्षित का नाम बाॅलीवुड में आज भी बना हुआ है, एक्ट्रेस ने अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अदाओं से भी फैंस को दीवाना बनाया है। अब 56 साल की उम्र में भी एक्ट्रेस ने अपना पुराना लुक रिक्रिएट किया है। माधुरी दीक्षित का ड्रेसिंग सेंस भी सबसे अलग है, अब हाल ही में माधुरी दीक्षित को स्पॉट किया गया है। जिसमें उन्होंने बैंगनी कलर का लेहंगा पहना है।

'हम आपके हैं कौन' निशा का नया लुक

माधुरी दीक्षित ने अपना लुक रिक्रिएट किया है, आपको बता दें कि फिल्म 'हम आपके हैं कौन' की निशा ने अपना लुक फिर से वैसा ही बनाया है। ये फिल्म आज भी लोगों के दिल में राज करती है। इस फिल्म में माधुरी दीक्षित के साथ सलमान खान ने काम किया था, अब फिल्म के 30 साल बाद माधुरी ने फिर से शानदार सीन के लुक को रिक्रिएट किया है। जो कि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

अभी भी ऐसे ही दिखती ब्यूटी क्वीन

माधुरी दीक्षित की हीरोइन 'हम आपके हैं कौन' फिल्म का गाना 'दीदी तेरा देवर दीवाना' तो सबका ही पसंदीदा है। इस गाने में माधुरी दीक्षित ने पर्पल कलर की साड़ी पहनी थी। ये साड़ी सिल्क की थी, जिसके पल्ले पर जरी का काम था। साथ ही पल्ले से मैच करती हुई इसपर कढ़ाई का काम है, इस लुक में एक्ट्रेस ने साड़ी से मिलती हुई मैचिंग की चूड़ियां भी पहनी है। झुमके ने लुक पर चार चांद लगा दिए है, इस लुक में वह आज भी उतनी ही खूबसूरत लग रही है। इस लुक को रिक्रिएट करने के बाद सभी फैंस को माधुरी सेम-टू-सेम लग रही है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर ऐसे जमकर वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़े: सारा अली खान के गले पर दिखा लव बाइट का निशान, क्या है सच?

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें

Tags :
Bollywood actress Madhuri DixitMadhuri Dixit latest videoMadhuri Dixit recreates Hum Aapke Hain Koun nisha lookMadhuri Dixit recreates nisha lookMadhuri Dixit saree lookMadhuri Dixit spotted in sareeMadhuri Dixit viral Video

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article