नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Laapataa Ladies New Song: रिलीज़ हुआ लापता लेडीज' का नया गाना 'बेड़ा पार', थीम देख हो जाएंगे इमोशनल

Laapataa Ladies New Song: अपकमिंग फिल्म 'लापता लेडीज' का गाना रिलीज हो गया है, कुछ दिन पहले ही फिल्म का पोस्टर सामने आया था। जिसके बाद से ही फिल्म चर्चा में है इस फिल्म को किरण राव ने डायरेक्ट किया...
01:21 PM Feb 22, 2024 IST | Anjali Soni
Laapataa Ladies New Song(Photo-google)

Laapataa Ladies New Song: अपकमिंग फिल्म 'लापता लेडीज' का गाना रिलीज हो गया है, कुछ दिन पहले ही फिल्म का पोस्टर सामने आया था। जिसके बाद से ही फिल्म चर्चा में है इस फिल्म को किरण राव ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म के ट्रेलर को लोगों ने बहुत पसंद किया है, इसके बाद अब फिल्म का नया गाना रिलीज़ हो गया है। इससे पहले फिल्म के दो गाने और रिलीज़ हुए थे 'डाउटवा' और 'सजनी' जिसे भी फैंस ने बहुत पसंद किया है।

इस थीम पर बना है गाना

नया सॉन्ग 'बेड़ा पार' में आपको कुछ ट्रेडिशनल तरीका देखने को मिलेगा जो गांव की दुनिया की याद दिला देगा। इस सॉन्ग की थीम एक विदाई पर रखी गई है, जिसे देख हर कोई इमोशनल हो रहा है। सोशल मीडिया पर गाना रिलीज़ होते ही जमकर वायरल हो रहा है। ऐसा इसलिए क्यूंकि बॉलीवुड में ऐसा गाना कई सालों बाद देखने को मिला है।

बेहद खूबसूरत तरीके से गाया गाना

आपको बता दें कि इस गाने को सोना महापात्रा ने गाया है, और इसकी लिरिक्स प्रशांत पांडे ने लिखी है। इस गाने में कुछ अलग सी वाइब्स है, इसके ट्रेलर में आपको गांव का पुराना जमाना देखने को मिलेगा, की कैसे पहले ट्रेडिशनल तरीके माने जाते थे। जिसे देख आप इमोशनल हो जाएंगे, साथ ही फिल्म को बढ़ी ही खूबसूरत तरीके से और मनोरंजक का तड़का लगाकर बनाया है।

इस दिन रिलीज़ होगी फिल्म

'लापता लेडीज' जिसे किरण राव ने प्रेजेंट किया है और आमिर खान और ज्योति देशपांडे द्वारा बनाया है। जिसमें आपको कई जबरदस्त गाने देखने को मिलेंगे साथ ही इमोशनल साइड भी दिखाया है। फिल्म के स्क्रीनप्ले और डायलॉग को स्नेहा देसाई द्वारा लिखा गया है, अब यह फिल्म 1 मार्च 2024 को रिलीज होने वाली है।

यह भी पढ़े: Ameen Sayani Passed Away: रेडियो की दुनिया में आवाज के जादूगर अमीन सयानी ने 91 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें

Tags :
Aamir KhanBollywoodKiran RaoLaapataa LadiesLaapataa Ladies New songLaapataa Ladies New VideoSong Beda Paarलापता लेडीजलापता लेडीज सॉन्ग

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article