• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Kriti Sanon Rumoured BF Dance Video: अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड कबीर बहिया संग कृति सेनन डांस करते आईं नजर, यहां देखे वायरल वीडियो

Kriti Sanon Rumoured BF Dance Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन इस समय यूके बेस्ड बिजनेसमैन कबीर बहिया को डेट कर रही हैं। इससे पहले एक्ट्रेस ग्रीस में छुट्टियां मनाने गई थी जहां एक्ट्रेस अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड कबीर बहिया संग एन्जॉय...
featured-img
Kriti Sanon Rumoured BF

Kriti Sanon Rumoured BF Dance Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन इस समय यूके बेस्ड बिजनेसमैन कबीर बहिया को डेट कर रही हैं। इससे पहले एक्ट्रेस ग्रीस में छुट्टियां मनाने गई थी जहां एक्ट्रेस अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड कबीर बहिया संग एन्जॉय करती नजर आई। एक बार फिर दोनों का रिश्ता चर्चा में आ गया है ऐसा इसलिए क्योंकि अभिनेत्री करिश्मा तन्ना ने ग्रीस पार्टी का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें कपल मजे से डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।

कृति और कबीर के वीडियो ने मचाया धमाल

करिश्मा तन्ना इस समय अपने पति वरुण बंगेरा के साथ ग्रीस में छुट्टियां मना रही हैं। जहां से उन्होंने एक पोस्ट शेयर की, जिसमें वह प्राइवेट पार्टी करते हुए नजर आ रही हैं। वायरल वीडियो में कृति सेनन और उनके मिलेनियर रूमर्ड बॉयफ्रेंड कबीर बहिया के साथ खूब मस्ती करते हुए नजर आ रही हैं। एक अन्य वीडियो में कृति, कबीर की बाहों में दिखाई दे रही हैं। एक्ट्रेस अपने बॉयफ्रेंड कबीर बहिया के साथ रोमांटिक डांस कर रही हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Moviemaafia (@moviemaafia)

ऐसी रही प्राइवेट पार्टी

कबीर बहिया ने इंस्टाग्राम पर हाल ही में एक सेल्फी शेयर की थी, जिसे कृति ने लाइक किया। इस बात ने सभी फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच लिया, इस फोटो में कबीर सूरज की रोशनी में नजर आ रहे हैं। जिसमें उन्हें सिर को थोड़ा सा साइड में झुकाकर मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है। अभी दोनों ने एक दूसरे की डेटिंग की खबरों को कन्फर्म नहीं किया है।

कृति सेनन का वर्कफ्रंट

कृति सेनन ने 'चोली के पीछे', 'परम सुंदरी', 'लाल पीली अंखियां' और 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' के टाइटल ट्रैक जैसे क्लासिक ट्रैक पर अपने डांस का जलवा दिखाया हैं। एक्ट्रेस हाल ही में 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' और 'क्रू' में नजर आईं। ये फ़िल्में फैंस ने बहुत पसंद की, फिल्म के गाने भी बहुत हिट रहे थे।

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज