नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

‘गोटिलो’ फेम सिंगर आदित्य ने जमकर की पीएम मोदी की प्रशंसा, सुनाई पहली मुलाकात की कहानी

Singer Aditya Gadhvi: नवरात्रि के मौके पर आए ‘गोटिलो’ सॉन्ग की धूम पूरे देश में गूंज रही थी। खलासी फेम सिंगर आदित्य गढ़वी सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरते है। अपने गोटिलो सॉन्ग (Singer Aditya Gadhvi) के चलते उनकी फैन...
05:17 PM Nov 03, 2023 IST | surya soni

Singer Aditya Gadhvi: नवरात्रि के मौके पर आए ‘गोटिलो’ सॉन्ग की धूम पूरे देश में गूंज रही थी। खलासी फेम सिंगर आदित्य गढ़वी सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरते है। अपने गोटिलो सॉन्ग (Singer Aditya Gadhvi) के चलते उनकी फैन फॉलोविंग में काफी इजाफा हुआ है। उनके इस गाने पर इंस्टाग्राम पर खूब रील्स बनाई जा रही है। आदित्य गढ़वी ने गोटिलो (खालसी) गाना पीएम नरेंद्र मोदी को समर्पित किया है।

पीएम मोदी से पहली मुलाकात का सुनाया किस्सा:

गोटिलो गाने से रातोंरात स्टार बने आदित्य गढ़वी मूलरूप से गुजरात से आते हैं। आदित्य गढ़वी ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ़ की। आदित्य ने अपने करियर के शुरूआती दिनों को याद करते हुए पीएम मोदी से मुलाकात का किस्सा भी सुनाया। आदित्य गढ़वी को पीएम मोदी से मिलने का मौका 10 साल पहले एक कार्यक्रम के दौरान मिला था। उस समय पीएम मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे। सिंगर आदित्य गढ़वी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपनी पहली मुलाकात पर दिलचस्प बात बताई है।

पीएम मोदी के लिए कहीं ये बात:

सिंगर आदित्य गढ़वी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ़ करते हुए कहा कि ''आज कोई व्यक्तित्व है तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। वो चैलेंज को स्वीकार करते है। आदित्य गढ़वी ने पीएम मोदी के लिए सॉन्ग भी गाया। गढ़वी ने कहा कि पीएम मोदी के पास जो विजन है बहुत बढ़िया है। आदित्य गढ़वी ने कहा कि ''मेरे पिता ने मुझ से पूछा था तुम्हे मिलना हैं। तो जब मैं उनके पास मिलने जा रहा था।

पीएम मोदी से मिलकर हुआ हतप्रभ: आदित्य गढ़वी

आदित्य गढ़वी ने पीएम मोदी से अपनी पहली मुलाकात का किस्सा सुनाते हुए कहा कि ''मेरे पिताजी के साथ जब मैं पीएम मोदी से मिलने गया था तो मेरे मन में सवाल था कि उनको कैसे अपना परिचय दूंगा..?लेकिन मैं हतप्रभ था उन्होंने सामने से हाथ बढ़ाया और पूछा कि क्या है बेटा जी, पढ़ता है कि नहीं, तुमने तो गुजरात के झंडा फहरा दिया।

यह भी पढ़ें – कांग्रेस ने की दो लिस्ट जारी, कुल 61 नामों का किया एलान, किसे कहां से मिला टिकट?

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
aditya gadhvigotilokhalasinarendra modi newssinger aditya gadhviआदित्य गढ़वीपीएम नरेंद्र मोदी

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article