नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Emergency Trailer: 15 अगस्त से पहले यूजर्स को मिला सरप्राइस, रिलीज़ हुआ इमरजेंसी' का ट्रेलर

Emergency Trailer: कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' का ट्रेलर शेयर कर दिया है। इस ट्रेलर में भारत और पाकिस्तान के बीच शिमला समझौता, खालिस्तान आंदोलन दिखाया गया है। इस फिल्म को कंगना ने निर्देशन किया है, साथ ही एक्ट्रेस ने...
08:50 PM Aug 14, 2024 IST | Anjali Soni
Emergency Trailer(photo-google)

Emergency Trailer: कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' का ट्रेलर शेयर कर दिया है। इस ट्रेलर में भारत और पाकिस्तान के बीच शिमला समझौता, खालिस्तान आंदोलन दिखाया गया है। इस फिल्म को कंगना ने निर्देशन किया है, साथ ही एक्ट्रेस ने फिल्म की डायरेक्टर भी है। इस फिल्म में कंगना ने प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है, जिन्होंने 1975 में आपातकाल लागू किया था। फिल्म में एक्ट्रेस के साथ श्रेयस तलपड़े, मिलिंद सोमन, महिमा चौधरी और दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक भी हैं। इस फिल्म का ट्रेलर देख फैंस दीवाने हो गए है।

रिलीज हुआ फिल्म का ट्रेलर

'इमरजेंसी' के ट्रेलर की शुरुआत में कंगना रनौत इंदिरा गांधी के रूप में दिखाई देती हैं। इसके बाद वह पॉलिटिशियन लाइफ में घुस जाती हैं, जवाहरलाल नेहरू को उससे तकलीफ है कि पहले वो उनसे सीखा करती थीं और अब उन्हें ही सिखाना चाहती हैं। साथ ही लोग उन पर तरह-तरह के कमेंट भी करने लगे 'गूंगी गुड़िया ने अपने बाप को नीचे गिराकर उसकी कुर्सी को हड़पा है। ट्रेलर में आप संजय गांधी के किरदार को भी देखेंगे, जो इंदिरा के राज के बीच अपने अलग निर्णय ले रहे हैं। इंद्रा ने इस बढ़ती नफरत पर भी लोगों को कई जवाब दिए थे।

Indira Gandhi, Emergency Trailer, Emergency Trailer Review, Emergency Trailer Public Reaction, Emergency Trailer Review in hindi, Emergency public reaction, Emergency twitter public reaction, Emergency Trailer twitter Review, Emergency Movie Review

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

'इमरजेंसी' का ट्रेलर काफी जबरदस्त है। इस फिल्म में कंगना रनौत इंदिरा गांधी के किरदार में बेहद जबरदस्त लग रही हैं। साथ ही फिल्म में एक्ट्रेस की डायलॉग डिलीवरी काफी दिलचस्प है। बता दें कि ये फिल्म 6 सितंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म के लिए फैंस कको बहुत इंतज़ार करना होगा। कंगना फिर से इस फिल्म द्वारा अपने फिल्मी करियर को शुरू करेगी।

Tags :
Emergency Movie ReviewEmergency public reactionEmergency TrailerEmergency Trailer Public ReactionEmergency Trailer ReviewEmergency Trailer Review in hindiEmergency Trailer twitter ReviewEmergency twitter public reactionIndira Gandhi

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article