Friday, July 18, 2025
  • ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Justin Trudeau Dance : टेलर स्विफ्ट के कॉन्सर्ट में नाचे कनाडा के पीएम ट्रूडो, लोगों ने लगाई लताड़

कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूंडो फिलहाल सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। हाल ही में उनका सोशल मीडिया पर एक वीडियो वारयल हो रहा
featured-img
Justin Trudeau Dance :

Justin Trudeau Dance : कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूंडो फिलहाल सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। हाल ही में उनका सोशल मीडिया पर एक वीडियो वारयल हो रहा है, जिसको लेकर लोग बहुत नाराज है। दरअसल टेलर एलिसन स्विफ्ट अमेरिका की पॉपुलर सिंगर जो की इन दिनों अपने एराज टूर पर हैं। इस दौरान टेलर स्विफ्ट ने अपने एराज टूर कंसर्ट के दौरान टोरंटो में एक लाइव परफॉर्मेंस दी। इस कंसर्ट में कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो भी कॉन्सर्ट शामिल हुए, वायरल वीडियो में वे काफी डांस करते हुए और एन्जॉय करते हुए नजर आ रहें हैं, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर काफी बवाल मच गया है।

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है वीडियों

आपको बता दें, इस वीडियों में जब पॉप सिंगर ने 'यू डोंट ओन मी' गाया तो कैनेडियन पीएम जस्टिन ट्रूडो अपने कदम रोक नहीं पाए। वो उस पल में पूरी तरह से डूबे हुए थिरकते नजर आए। वे अपने हाथों के इशारों से अपने डांस मूव्स दिखा रहे थे। जब सोशल मीडिया पर ये वीडियो सामने आया तो नेटिजन्स भी अपने रिएक्शन्स देने लगे।

सोशल मीडिया पर आई प्रतिक्रिया

टेलर स्विफ्ट के टूर गाइड इंस्टाग्राम पर कैनेडियन पीएम जस्टिन ट्रूडो का ये वीडियो पोस्ट किया गया है। इसके बाद से ही इस इस पर लोगों ने कमेंट करना शुरू कर दिया, एक यूजर ने लिखा- 'टोरंटो में टेलर स्विफ्ट कॉन्सर्ट में एक 52 साल शख्स 14 साल के लड़के की तरह एक्ट कर रहे थे, जबकि वो कनाडा के प्रधान मंत्री के पद पर हैं।' एक यूजर ने लिखा- 'हमें पिता-बेटी की एक अच्छी डेट पसंद है, इसे पॉलिटिकल बनाने की जरूरत नहीं है।'

हिंसा को लेकर हो रहा है, विरोध

आपको बता दें, कनाडा के शहर मॉन्ट्रीयाल में हिंसा के बीच कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है। उकनाडा के सासंद डॉन स्टुअर्ट ने ट्रूडो की आलोचना करते हुए कहा कि मॉन्ट्रियल में प्रदर्शनकारियों ने कानून अपने हाथ में ले लिाय. लेकिन प्रधानमंत्री डांस करने में बिजी हैं। यह लिबरल सरकार का कनाडा है. यहां कानून एवं व्यवस्था को बहाल किया जाना चाहिए.

रोम के शासक से की तुलना

इतना ही नहीं कुछ लोगों ने तो जस्टिन की तुलना रोम के क्रूर शासक नीरो से कर डाली। आपको बता दें नीरो के बारे में कहा जाता है, कि जब रोम जल रहा था तो वह चैन की बांसुरी बजा रहा था। नीरो को इतिहास के एक ऐसे क्रूर शासक के रूप में जाना जाता है, जिसने अपनी मां, सौतेले भाइयों और पत्नियों की हत्या कराई थी , सन् 64 ईसवी में रोम जलकर राख हो गया अफवाह तो यहां तक है, कि यह आग सम्राट नीरो ने खुद लगवाई थी, और बाद में यह कहा जाने लगा कि जब रोम जल रहा था तब नीरो बांसुरी बजा रहा था।

ये भी पढ़ें : Kanwal Aftab Private Video Leaked: इम्शा रहमान के बाद एक और पाकिस्तानी टिक-टॉकर का प्राइवेट वीडियो हुआ लीक

ट्रेंडिंग खबरें

15,000+ MW क्षमता के साथ अडानी ग्रीन एनर्जी बनी भारत की सबसे बड़ी रिन्यूएबल एनर्जी फर्म

India US Trade Deal: डोनाल्ड ट्रंप के भारत-अमेरिका ट्रेड डील वाले बयान पर वित्त मंत्री की प्रतिक्रिया, '...कुछ शर्तें होंगी लागू'

कर्नाटक में सियासी उठापटक के बीच मल्लिकार्जुन खरगे का बड़ा बयान, मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर कही ये बात

Hyderabad Factory Blast: केमिकल फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, 10 लोगों की दर्दनाक मौत

Hanuman Worship: रोज़ाना हनुमान कवच पढने से अकाल मृत्यु का हटता है भय

Shirdi Trip: शिरडी जाने का है प्लान तो इन खूबसूरत जगहों को बिल्कुल ना करें मिस

Weather Update: मूसलाधार बारिश को लेकर इन राज्यों में रेड अलर्ट, मानसून सीजन में उफान पर नदी-नाले

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज