• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

जावेद अख्तर ने भारत-पाक तनाव पर साधी चुप्पी, बोले- ‘कुछ नहीं कहना चाहता’, वीडियो हुआ वायरल

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच जब मशहूर गीतकार और लेखक जावेद अख्तर से इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया मांगी गई, तो उन्होंने साफ शब्दों में मना कर दिया। एक इवेंट के दौरान पूछे गए सवाल पर वे...
featured-img

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच जब मशहूर गीतकार और लेखक जावेद अख्तर से इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया मांगी गई, तो उन्होंने साफ शब्दों में मना कर दिया। एक इवेंट के दौरान पूछे गए सवाल पर वे इस कदर नाराज़ हुए कि मीडियाकर्मियों से दो टूक कह दिया – "आप मुझे मजबूर न करें कि मैं बदतमीज़ी करूं।"

जब कैमरों के सामने भड़के जावेद अख्तर

घटना उस समय की है जब जावेद अख्तर किसी पब्लिक इवेंट से बाहर निकल रहे थे। तभी कुछ पत्रकारों ने उन्हें घेर लिया और भारत-पाकिस्तान के बीच चल रही टकराव पर सवाल पूछने लगे। पहले तो अख्तर ने शांत रहते हुए कहा, "यह इस तरह के सवालों के लिए सही जगह नहीं है। आप मेरे घर आइए, आराम से बात करेंगे।" लेकिन जब बार-बार उन्हीं से इस मसले पर जवाब मांगा गया, तो जावेद अख्तर गुस्से में आ गए और बोले, "आप मुझे मजबूर कर रहे हैं कि मैं आपके साथ अभद्र व्यवहार करूं।" आखिरकार उन्होंने दो टूक कह दिया – "मैं कुछ नहीं कहना चाहता।"

 

View this post on Instagram

 

A post shared by BollywoodNow (@bollywoodnow)

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद उफान पर है माहौल

भारत ने हाल ही में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पीओके में मौजूद कई आतंकी ठिकानों को तबाह किया था। यह कार्रवाई कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में की गई थी, जिसमें 26 मासूम लोगों की जान गई थी। इसके बाद पाकिस्तान ने भी ड्रोन हमलों से जवाबी कार्रवाई की, लेकिन भारतीय सेना ने सभी प्रयासों को विफल कर दिया।

पहले कर चुके हैं पाकिस्तान की आलोचना

भले ही इस बार जावेद अख्तर ने जवाब देने से इनकार कर दिया हो, लेकिन इससे पहले वे पाकिस्तान पर निशाना साध चुके हैं। दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा था, "पहलगाम में जो हुआ, वह बेहद दर्दनाक है। ऐसी घटनाएं बार-बार होती हैं, तो तनाव बढ़ना स्वाभाविक है।" उन्होंने आगे कहा था कि हर सरकार ने पाकिस्तान से शांति की कोशिश की, चाहे कांग्रेस हो या भाजपा। यहां तक कि अटल बिहारी वाजपेयी भी पाकिस्तान गए थे, लेकिन जवाब में धोखा मिला। क्या यही दोस्ती है?

यह भी पढ़ें:

Pakistan Song Ban: पाकिस्तान पर भारत की एक और स्ट्राइक, कलाकारों के बाद फिल्म-गाने और वेब सीरीज भी बैन

Airstrike On Pakistan: "पूरा देश, सभी धर्म और मुसलमान भारतीय सेना के साथ चट्टान की तरह खड़े", युद्ध के हालातों पर बोले मौलाना मदनी

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर ने लश्कर का मुख्य ठिकाना नष्ट किया, जहां कसाब-हेडली को दी जाती थी ट्रेनिंग और लादेन करता था फंडिंग

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज