'इंडियन आइडल 12' के विनर पवनदीप राजन का हुआ एक्सीडेंट, हाथ और पैर में लगी चोट
पॉपुलर रियलिटी शो 'इंडियन आइडल सीजन 12' के विनर और सिंगर पवनदीप राजन से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, 5 मई 2025 को अहमदाबाद में सुबह 3:40 बजे उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया और वह घायल हो गए। उन्हें काफी चोट लगी है। हाल ही में, सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह हॉस्पिटल में बेसुध पड़े हुए दिख रहे हैं।
पवनदीप राजन का हुआ एक्सीडेंट
सामने आए वीडियो से पता चलता है कि पवनदीप राजन की हालत गंभीर है और उनके बाएं पैर व राइट हैंड में चोट लगी है। हालांकि, उनके एक्सीडेंट को लेकर अभी ज्यादा जानकारी नहीं मिली है, लेकिन उनके फैंस परेशान हो गए हैं। पवन के फैंस उनके जल्दी से ठीक होने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। वीडियो को 'sufiyan__pasha' नाम के इंस्टा हैंडल पर शेयर किया गया है।
View this post on Instagram
कौन हैं पवनदीप राजन?
पवनदीप राजन की बात करें, तो वह उत्तराखंड के चंपावत जिले के रहने वाले हैं। उनके परिवार में सभी कुमाऊंनी लोक कलाकार हैं। उनके परिवार में पिता सुरेश राजन, मां सरोज राजन और बहन ज्योतिदीप राजन हैं। पवनदीप की म्यूजिक जर्नी की बात करें, तो 2015 में उन्होंने 'द वॉयस इंडिया' से अपनी शुरुआत की थी। फिर उन्होंने 'इंडियन आइडल 12' जीता।
पवनदीप काफी टैलेंटेड हैं। दरअसल, वह सिंगिंग के साथ-साथ कई तरह के इंस्ट्रूमेंट भी बजा लेते हैं। खैर, फिलहाल पवनदीप रियलिटी शोज की लाइमलाइट से दूर अपने सिंगिंग करियर पर फोकस कर रहे हैं। उन्होंने अब तक अपने कई म्यूजिक एल्बम भी जारी किए हैं।
ये भी पढ़ें:
.