पहलगाम अटैक पर भारतीय सेना की बड़ी कार्रवाई, ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में की एयर स्ट्राइक, सेलेब्स ने की तारीफ
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर कार्रवाई करते हुए इंडियन आर्मी ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पीओके में कई जगह एयर स्ट्राइक की, जिनमें 17 आतंकियों के मरने की रिपोर्ट है। इस एयर स्ट्राइक का मकसद आतंकी ढांचे को तबाह करना था। अब, बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक के सेलेब्स ने इस पर रिएक्ट किया है।
देवोलीना भट्टाचार्जी ने ऑपरेशन सिंदूर पर किया रिएक्ट
जैसे ही भारत सरकार ने पाकिस्तान और पीओके में सेना की तरफ से की गई कार्रवाई की पुष्टि की, वैसे ही सेलेब्स ने भी इस पर प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी। 'साथ निभाना साथिया' फेम पॉपुलर एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने इस पर रिएक्ट करते हुए पोस्ट शेयर की। अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा, ''धर्म पूछकर गोली मारी, अब भारी कीमत चुकाओगे। भारत की आत्मा पर हमला किया, अब मिट्टी में मिल जाओगे। जय हिंद, जय भारत, जय हिंद की सेना। इंडिया ने ऑपरेशन सिंदूर के साथ स्ट्राइक की।''
View this post on Instagram
इंडियन आर्मी के इस बड़े एक्शन पर बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख ने भी रिएक्शन दिया। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, ''जय हिंद की सेना....भारत माता की जय... आपरेशन सिंदूर।'' वहीं, फिल्ममेकर मधुर भंडारकर ने लिखा, ''हमारी प्रार्थनाएं हमारी सेनाओं के साथ हैं। एक राष्ट्र, हम सब एक साथ खड़े हैं।'' सिंगर राहुल वैद्य भी खुद को इस पर रिएक्ट करने से नहीं रोक पाए। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, ''भगवान हमारी सेना की रक्षा करे और आतंक को खत्म करने में जीत दिलाए, जय हिंद।''
Jai Hind Ki Sena … भारत माता की जय !!!! #OperationSindoor pic.twitter.com/OtjxdLJskC
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) May 6, 2025
Our prayers are with our forces. One nation, together we stand. Jai Hind, Vande Mataram. 🇮🇳🙏 pic.twitter.com/IyiOX8hqma
— Madhur Bhandarkar (@imbhandarkar) May 6, 2025
#operation_sindoor #IndianArmedForces @narendramodi ji
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) May 7, 2025
पहलगाम आतंकी हमला
जानकारी के लिए बता दें कि 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में एक आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 26 पर्यटकों को मार दिया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आतंकियों ने पहले उनसे नमाज और कलमा पढ़ने के लिए कहा था और जो लोग ऐसा नहीं कर पाए थे, उन्हें गोली मार दी गई थी। अब भारत ने इस हमले का बदला लेते हुए आपरेशन सिंदूर चलाया है।
ये भी पढ़ें :
.