नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Ibrahim Palak Video: गर्लफ्रेंड की केयर करते हुए नजर आए सैफ के बेटे इब्राहिम, वीडियो हुआ वायरल

Ibrahim Palak Video: बता दें कि पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान अपने रिश्ते को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं, दोनों एक साथ कई बार स्पॉट किया गया है। अब फिर से एक बार कपल को स्पॉट किया गया...
07:13 PM Mar 10, 2024 IST | Anjali Soni
Ibrahim Palak Video: बता दें कि पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान अपने रिश्ते को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं, दोनों एक साथ कई बार स्पॉट किया गया है। अब फिर से एक बार कपल को स्पॉट किया गया...
Ibrahim Palak Video(Photo-google)

Ibrahim Palak Video: बता दें कि पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान अपने रिश्ते को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं, दोनों एक साथ कई बार स्पॉट किया गया है। अब फिर से एक बार कपल को स्पॉट किया गया है। वीडियो में दोनों कपल एक साथ कहीं जाते हुए नजर आ रहे हैं जिसमें बॉयफ्रेंड इब्राहिम पलक को लेकर काफी प्रोटेक्टिव दिखाई दे रहे हैं। अब वीडियो देख सभी इनके रिश्ते को लेकर बात कर रहे हैं।

इस तरह किया पलक को प्रोटेक्ट

इब्राहिम और पलक तिवारी साथ में स्पॉट किए गए है, वीडियो में दोनों के लुक की बात करें तो पलक तिवारी ने ब्लैक कलर का टॉप पहना है इसके साथ ही ब्लैक डेनिम पहनी है। इसके साथ ही इब्राहिम ने भी ब्लैक टीशर्ट में पलक के साथ ट्विनिंग की है जिससे दोनों का कपल गोल दिख रहा है। इसके बीच ही सैफ के लाडले अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड को भीड़ से प्रोटेक्ट कर रहे हैं। दोनों को एक साथ कहीं स्पॉट किया गया है इस समय इब्राहिम कार का दरवाजा खोल गर्लफ्रेंड का हाथ पकड़कर उन्हें गाड़ी में बिठा रहे हैं। जिसके बाद सभी इब्राहिम की जमकर तारीफ कर रहे हैं सभी वीडियो देख रिश्ते पर सवाल कर रहे हैं। परन्तु कपल एक दूसरे को अपना सिर्फ दोस्त बताते हैं।

इब्राहिम-पलक का वर्क

इब्राहिम अली खान के काम की बात करें तो वह जल्द ही करण जौहर की फिल्म सरजमीं से बॉलीवुड में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा उनके पास खुशी कपूर के साथ एक और फिल्म है। इसके साथ ही पलक तिवारी की तो वह पहले ही डेब्यू कर चुकी हैं। एक्ट्रेस ने पिछले साल ही सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी' की जान में काम किया था।

यह भी पढ़े: Bastar New Song: इस दिन रिलीज़ होगा बस्तर का पहला गाना ‘वंदे वीरम’, मौजूद होंगे पुलिस के जवान

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें

Tags :
Bollywood latest newsIbrahim Ali KhanIbrahim Ali Khan with palakIbrahim Palak DatingIbrahim Palak spottedIbrahim Palak videoPalak TiwariPalak Tiwari BoyfriendPalak Tiwari Ibrahim Ali Khan

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article