नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

हिमेश रेशमिया का पहला इंटरनेशनल कॉन्सर्ट, 21 दिसंबर को दुबई में होगा 'सुरूर का सैलाब''

Himesh Reshammiya News: रॉकस्टार हिमेश रेशमिया के ग्लोबल फैंस के लिए आई है खुशखबरी! हिट-मशीन हिमेश रेशमिया ने अपने सुपरहिट Cap Mania Tour का इंटरनेशनल लेवल पर ऐलान कर दिया है। सिंगर ने इसका प्रोमो जारी करते हुए कहा कि...
11:37 AM Oct 22, 2025 IST | Surya Soni
Himesh Reshammiya News: रॉकस्टार हिमेश रेशमिया के ग्लोबल फैंस के लिए आई है खुशखबरी! हिट-मशीन हिमेश रेशमिया ने अपने सुपरहिट Cap Mania Tour का इंटरनेशनल लेवल पर ऐलान कर दिया है। सिंगर ने इसका प्रोमो जारी करते हुए कहा कि...

Himesh Reshammiya News: रॉकस्टार हिमेश रेशमिया के ग्लोबल फैंस के लिए आई है खुशखबरी! हिट-मशीन हिमेश रेशमिया ने अपने सुपरहिट Cap Mania Tour का इंटरनेशनल लेवल पर ऐलान कर दिया है। सिंगर ने इसका प्रोमो जारी करते हुए कहा कि अब आएगा “सुरूर का सैलाब” और “म्यूज़िकल सुनामी”! मुंबई और दिल्ली में ज़बरदस्त शो के बाद अब हिमेश रेशमिया 21 दिसंबर को दुबई में अपना पहला इंटरनेशनल शो करने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि भारत के शो तो सिर्फ़ ट्रेलर थे — असली धमाका अब ग्लोबल स्टेज पर होगा!

अब दुबई शो के ऐलान के साथ, फैन्स बेसब्री से इस इंटरनेशनल म्यूज़िकल एक्स्ट्रावैगेंज़ा का इंतज़ार कर रहे हैं। हाल ही में, हिमेश ने एक और बड़ा मुकाम हासिल किया है — उन्हें Bloomberg की दुनिया के सबसे प्रभावशाली पॉप स्टार्स की लिस्ट में जगह मिली है, जहाँ वे एकमात्र भारतीय कलाकार हैं जो इस ग्लोबल लिस्ट में शामिल हुए हैं।

200 बिलियन से ज़्यादा व्यूज़

हिमेश के गानों ने अब तक 200 बिलियन से ज़्यादा व्यूज़ हासिल किए हैं, और उनके अपने लेबल Himesh Reshammiya Melodies के 1000 से ज़्यादा गानों पर 25 बिलियन से ज़्यादा व्यूज़ हैं। उनका यूट्यूब चैनल 1 करोड़ से ज़्यादा सब्सक्राइबर्स के साथ देश के टॉप इंडिपेंडेंट म्यूज़िक लेबल्स में से एक है।

अनोखे अंदाज़ में नए प्रोजेक्ट्स का ऐलान

हिमेश हमेशा अपने अनोखे अंदाज़ में नए प्रोजेक्ट्स का ऐलान करते हैं — चाहे वह नया कॉन्सर्ट हो, फिल्म की OTT रिलीज़, कोई ब्रांड कोलैबोरेशन या फिर कोई धमाकेदार नया गाना! अब फैन्स को बेसब्री से इंतज़ार है 21 दिसंबर का, जब दुबई में Cap Mania Tour का पहला इंटरनेशनल शो होगा। और जैसा कि हर बार होता है — जब बात हिमेश रेशमिया की हो, तो कुछ एक्स्ट्राऑर्डिनरी तो तय है!

रिपोर्ट: आकाश खुमान (Aakash Khuman)

यह भी पढ़ें: Pooja Hegde birthday: साउथ इंडियन एक्ट्रेस पूजा हेगड़े की इतनी है नेटवर्थ, जानिए इनकी टॉप फ़िल्में

Tags :
Cap Mania TourCap Mania Tour Goes GlobalCap Mania Tour newsHimesh Reshammiya News

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article