नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Hardik Pandya with Son: तलाक के बाद पहली बार बेटे अगस्त्य से मिले हार्दिक पांड्या, सामने आया क्यूट वीडियो

Hardik Pandya with Son: एक्ट्रेस और मॉडल नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या अब एक दूसरे से अलग हो गए है। दोनों ने एक दूसरे से रिश्ता खत्म कर दिया है, अब दोनों साथ नहीं है। दोनों ने सोशल मीडिया पर...
11:09 PM Sep 22, 2024 IST | Anjali Soni

Hardik Pandya with Son: एक्ट्रेस और मॉडल नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या अब एक दूसरे से अलग हो गए है। दोनों ने एक दूसरे से रिश्ता खत्म कर दिया है, अब दोनों साथ नहीं है। दोनों ने सोशल मीडिया पर तलाक की खबर शेयर की हैं, क्योंकि लंबे समय से इनके रिश्ते में तनाव की खबरें आ रही थीं। जिसके बाद अगस्त्य अपनी मां नताशा के साथ सर्बिया में ही थे। परन्तु लम्बे समय बाद वह अपने पापा से मिला है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

बेटे अगस्त्य से मिलकर खुश हुए हार्दिक

अगस्त्य हाल ही में अपनी मां नताशा के साथ भारत लौटे हैं और लौटते ही सबसे पहले उनकी मुलाकात पिता से नहीं हो पाई थी। रविवार को हार्दिक लंबे समय बाद अपने बेटे से मिले और इस दौरान उनके चेहरे पर बेटे से मिलने की खुशी साफ नजर आ रही थी। बता दें कि हार्दिक तकरीबन 2 महीने बाद अपने बेटे से मिले।

हार्दिक पांड्या ने शेयर की तस्वीरें

हार्दिक ने सोशल मीडिया पर अपने बेटे अगस्त्य के साथ क्यूट फोटोज शेयर की हैं। फोटोज में हार्दिक के साथ भाई क्रुणाल और अगस्त्य नजर आ रहे हैं, जिसमें वह दोनों को अपनी बाहों में समेटे नजर आ रहे हैं। फोटो शेयर करते हुए हार्दिक पांड्या ने कैप्शन भी लिखा है जिसमें क्रिकटर ने अपनी खुशी जाहिर की। स्टार क्रिकेटर ने कैप्शन में लिखा- 'हैप्पीनेस।' बता दें, अगस्त्य बड़ौदा में क्रुणाल पांड्या के परिवार के साथ ही रह रहे हैं। हार्दिक के बेटे की क्रुणाल पांड्या के साथ भी अच्छी बॉन्डिंग है।

Tags :
Agastya pandyaHardik Meets Son AgastyaHardik PandyaHardik pandya natasa divorceHardik Pandya Natasa Stankovic DivorceHardik Pandya with Son Agastya Pandyaindian cricket teamKrunal PandyaNatasa Stankovicतलाक के बाद बेटे अगस्त्य से मिले हार्दिक पांड्या

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article