नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

गोविंदा ने किया बड़ा खुलासा, कहा लोग मुझे इंडस्ट्री से निकालना चाहते थे

अपने गन एक्सीडेंट से लेकर पत्नी सुनीता आहूजा के तलाक की खबरों को लेकर गोविंदा सुर्ख़ियों में बने हुए हैं।
08:53 AM Mar 10, 2025 IST | Jyoti Patel
Govinda Statement

Govinda Statement: पिछले कुछ महीनों से गोविंदा अलग-अलग वजहों से चर्चा में हैं। अपने गन एक्सीडेंट से लेकर पत्नी सुनीता आहूजा के तलाक की खबरों को लेकर गोविंदा सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। आपको बताते चले हाल ही में उनके मैनेजर का भी निधन हो गया। इन सबके बीच एक्टर ने रक इंटरव्यू के दौरान फिल्म इंडस्ट्री को लेकर कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।

लोगों ने रची मेरे खिलाफ साजिश

काफी समय से गोविंदा (Govinda) को किसी फिल्म में नदी देखा गया है। एक इंटरव्यू में, अभिनेता ने बताया कि कैसे फिल्म इंडस्ट्री के लोगों ने उनके और उनके करियर के खिलाफ "साजिश" रची। मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna)के यूट्यूब चैनल पर, गोविंदा ने खुलासा करते हुए कहा कहा, "जब वे लिख रहे थे कि मेरे पास काम नहीं है, तो मैंने वास्तव में ₹100 करोड़ की फ़िल्में ठुकरा दी थीं। मैं शीशे में देखता और उस पैसे को मना करने के लिए खुद को थप्पड़ मारता। मैंने खुद से कहा, 'तुम पागल हो गए हो; तुम उस पैसे से अपना खर्च चला सकते थे।' फिल्मों में उसी तरह के रोल थे जो इन दिनों खूब चल रहे हैं।

 

क्यों किया राजनीति में आने का फैसल

इस इंटरव्यू के दौरान गोविंदा ने खुलासा (Govinda Statement) किया की उन्होंने राजनीति में आने का फैसला क्यों किया। गोविंदा ने खुलासा किया, "मैं बदनामी के दौर से गुज़रा, और यह पहले से ही प्लानिंग था। वे मुझे इंडस्ट्री से हटाना चाहते थे। मैं समझ गया कि ये सभी पढ़े-लिखे लोग हैं, और मैं, एक अनपढ़ बाहरी व्यक्ति, उनकी जगह पर आ गया था। इसलिए उन्होंने मेरे साथ खेल खेलना शुरू कर दिया। मैं उनका नाम नहीं ले सकता क्योंकि मैं अभी भी इंडस्ट्री में किए गए काम की वजह से जीवित हूँ। जब मेरे साथ षड्यंत्र शुरू हुआ, तो मरण प्रयोग शुरू हुआ। घर के बाहर बहुत सारे लोग बंदूक के साथ पकड़े गए, बहुत सारे लोग मरने के अलग-अलग तरीके निकालने लगे। फिर षड्यंत्र के बाद मेरा स्वभाव बदल गया। काम की बात करें तो गोविंदा आखिरी बार 2019 में रंगीला राजा में नजर आये थे।

यह भी पढ़ें:

 

Tags :
bollywood newsentertainment newsfilm industryGovindaGovinda moviesGovinda StatementMukesh KhannaSunita Ahuja

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article