नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

विक्की कौशल की 'महावतार' होगी 'मैडॉक' की सबसे बड़ी फिल्म, निर्माता दिनेश विजान ने की बड़ी घोषणा

वेव्स 2025 में पैनलिस्ट के तौर पर शामिल हुए निर्माता दिनेश विजान ने कहा कि आने वाली 'महावतार' मैडॉक की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म होगी।
02:42 PM May 04, 2025 IST | Pooja

विक्की कौशल बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेता हैं, जिन्होंने अपने अब तक के करियर में जितने किरदार निभाए हैं, सबमें अपनी दमदार एक्टिंग से जान डाल दी। 'छावा' उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई, जिसमें उन्होंने छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाया था। अब, फिल्म निर्माता दिनेश विजान ने विक्की की अपकमिंग फिल्म 'महावतार' को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।

दिनेश विजान ने 'महावतार' के बारे में की बात

दरअसल, 2 मई को दिनेश विजान 'WAVES 2025' में पैनलिस्ट के तौर पर शामिल हुए और कहा कि भारतीय संस्कृति में निहित कहानियों को बताना कितना महत्वपूर्ण है। उन्होंने विक्की कौशल की आने वाली फिल्म 'महावतार' के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि यह 'मैडॉक फिल्म्स' का अब तक का सबसे बड़ा प्रोडक्शन वेंचर होगा।

दिनेश ने अपने बयान में कहा, "मुझे लगता है कि हम बहुत ही दिलचस्प जगह पर हैं। महामारी के बाद, हम आखिरकार अपने काम को एक साथ कर रहे हैं। हम समझ रहे हैं कि आम आदमी के लिए कहानियां बनाने की ज़रूरत है।"

'स्त्री 2' और 'छावा' जैसी शानदार फिल्मों का उदाहरण देते हुए दिनेश ने कहा कि जब फ़िल्में पहली बार रिलीज़ होती हैं, तो महानगरों के लोग थिएटर नहीं जाते हैं। उन्होंने कहा कि वे फ़िल्म के अच्छे तरीके से परफॉर्मेंस करने का इंतजार करते हैं और बाद में देखते हैं। दिनेश ने बताया कि बड़े शहरों के मुकाबले, छोटे शहरों के लोग फ़िल्में रिलीज़ होते ही देखने के लिए ज़्यादा उत्सुक होते हैं।''

दिनेश बोले- 'हमारी संस्कृति सबसे समृद्ध, छावा-स्त्री बड़ा उदाहरण'

दिनेश ने अपने बयान में आगे कहा कि पिछले 10 सालों में वे काफी आगे निकल आए हैं। उन्होंने कहा, "पिछले 10 सालों में हम पश्चिम की ओर नहीं देख रहे हैं। हम अपने बारे में कहानियां चाहते हैं और हमारा देश एकमात्र ऐसा देश है, जिसकी संस्कृति इतनी समृद्ध है। लेकिन हमने फिल्म निर्माताओं के रूप में कहीं न कहीं देखना बंद कर दिया। 'स्त्री' और 'छावा' हमारी संस्कृति में कहानियों के शानदार उदाहरण हैं, जो बहुत पसंद की गईं।"

उन्होंने अपनी बात को खत्म करते हुए कहा कि अब वे बड़े बजट की फिल्म 'महावतार' बनाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ''हम 'महावतार' बनाने का प्रयास कर रहे हैं, जो शायद हमारी अब तक की सबसे बड़ी फ़िल्म है। हम इसे बनाना चाहते हैं... विश्व स्तरीय फ़िल्म बनाने के लिए तकनीक भी उपलब्ध है।"

'महावतार' के बारे में

'महावतार' की बात करें, तो इस फिल्म की अनाउंसमेंट नवंबर 2024 में की गई थी और इसमें विक्की कौशल और चिरंजीवी अहम भूमिकाओं में हैं। यह फ़िल्म 2026 में क्रिसमस पर रिलीज़ होने वाली है।

ये भी पढ़ें:

Tags :
chiranjeevidinesh vijanmaddockmahavatarVicky KaushalWavesWaves 2025चिरंजीवीदिनेश विजनदिनेश विजानमहावतारमैडॉकविक्की कौशलवेव्सवेव्स 2025

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article