• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

अभिनेता धर्मेंद्र की तबियत नाजुक, बेटी ईशा देओल ने दिया पिता की सेहत पर लेटेस्ट अपडेट

Dharmendra Health Update: बॉलीवुड जगत के सुपरस्टार धर्मेंद्र की तबियत नाजुक बनी हुई हैं। सोशल मीडिया पर उनकी मौत की झूठी खबर उड़ी। लेकिन अब उनकी बेटी और अभिनेत्री ईशा देओल सोशल मीडिया पर अपने पिता की हेल्थ पर ताजा...
featured-img

Dharmendra Health Update: बॉलीवुड जगत के सुपरस्टार धर्मेंद्र की तबियत नाजुक बनी हुई हैं। सोशल मीडिया पर उनकी मौत की झूठी खबर उड़ी। लेकिन अब उनकी बेटी और अभिनेत्री ईशा देओल सोशल मीडिया पर अपने पिता की हेल्थ पर ताजा अपडेट दिया है। ईशा देओल ने सोशल मीडिया पोस्ट शेयर कर करते हुए धर्मेंद्र की मौत की खबर को महज अफवाह करार दिया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ESHA DEOL (@imeshadeol)

ईशा देओल का पोस्ट

ईशा देओल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि मीडिया झूठी अफवाहें फैला रहा है। उन्होंने बताया कि उनके पापा की हालत स्थिर है और सुधार हो रहा है। ईशा ने यह भी अपील की कि उनके परिवार की प्राइवेसी का सम्मान किया जाए और पापा की सेहत में तेजी से सुधार के लिए दुआ करने के लिए सभी का धन्यवाद किया।

धर्मेंद्र की हालत नाजुक

हेमामलिनी ने भी एक बयान जारी किया और कहा कि धर्मेंद्र की हालत नाजुक जरूर है, लेकिन वह रिकवर कर रहे हैं। हेमामलिनी ने मीडिया संस्थाओं पर धर्मेंद्र के निधन को लेकर भ्रामक खबरें फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह बिल्कुल क्षमा योग्य नहीं है।

फैंस ने ली राहत की सांस

ईशा देओल के इस पोस्ट के बाद फैंस ने चैन की सांस ली है. लोग दुखी हो गए थे। ये अफवाह सामने आने के बाद फैंस और सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर लोगों ने श्रद्धांजलि देने लगे थे। ईशा देओल के बाद हेमा मालिनी ने भी पोस्ट शेयर करके फटकार लगाई है।

यह भी पढ़ें: Dharmendra-Hema Malini Love Story: हेमा मालिनी से शादी करने के लिए धर्मेंद्र ने अपनाया था इस्लाम धर्म

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज