• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

संघर्षों से भरा रहा अभिनेता धर्मेंद्र का जीवन, जब 200 रूपये महीने मिली थी सैलरी!

Dharmendra biography Hindi: सिनेमा जगत में धर्मेंद्र ने छह दशकों तक अपने अभिनय से खूब पहचान बनाई। बॉलीवुड के ही-मैन यानी धर्मेंद्र की तबियत पिछले काफी समय से ख़राब चल रही है। फिलहाल उनको मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में...
featured-img

Dharmendra biography Hindi: सिनेमा जगत में धर्मेंद्र ने छह दशकों तक अपने अभिनय से खूब पहचान बनाई। बॉलीवुड के ही-मैन यानी धर्मेंद्र की तबियत पिछले काफी समय से ख़राब चल रही है। फिलहाल उनको मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। उनके फैंस उनकी जल्द स्वास्थ्य सुधार की कामना कर रहे हैं। उन्होंने बॉलीवुड (Dharmendra biography Hindi) में करीब 300 से अधिक फिल्मों में काम किया। उन्होंने इस दौरान कई रोमांटिक फिल्मों में काम किया इसके साथ उनकी पहचान एक्शन हीरो के रूप में काफी बनी।

Dharmendra biography Hindi

संघर्षों से भरा रहा उनका जीवन

आज धर्मेंद्र जिस मुकाम पर पहुंचे हैं वहां बॉलीवुड में बहुत ही कम अभिनेता पहुंचे हैं। अपनी दमदार आवाज़ और अभिनय के दम पर उनको एक के बाद एक कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने का मौका मिला। लेकिन क्या आप जानते हैं धर्मेंद्र का शुरूआती जीवन बहुत ही संघर्षों से भरा रहा। बताया जाता है कि उन्होंने फ़िल्मी दुनिया में काम करने से पहले गैराज में भी काम किया।

Dharmendra biography Hindi

200 रूपये महीने मिली सैलरी

बता दें धर्मेंद्र एक बेहद साधारण परिवार से आते हैं। उनका जन्म लुधियाना के एक छोटे से गांव में हुआ था। धर्मेंद्र ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने फिल्मों में काम करने से पहले एक ड्रिलिंग फर्म में काम किया था। जहां पर उनको सैलरी के रूप में केवल 200 रूपये महीने का मिलता था। इतनी कम सैलरी के कारण उनको ओवरटाइम काम भी करना पड़ता था।

Dharmendra biography Hindi

फिल्म दिल्लगी देखने के बाद अभिनेता बनने की ठानी!

धर्मेंद्र बॉलीवुड के सबसे सफल अभिनेताओं में गिनती होती है। हालांकि उनके परिवार से किसी का भी बॉलीवुड से कोई नाता नहीं था। धर्मेंद्र ने एक्ट्रेस सुरैया की फिल्म दिल्लगी देखने के बाद बॉलीवुड के लिए काम करने की ठानी थी। अगर उनके फिल्मी करियर की बात करें तो साल 1960 में फिल्म 'दिल भी तेरा मैं भी तेरा' से शुरुआत की थी।

ये भी पढ़ें:

Dharmendra in Hospital: दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र अस्पताल में भर्ती, जानें क्या है कारण

Dharmendra Health Update: अभिनेता धर्मेंद्र की तबीयत गंभीर, वेंटीलेटर पर किया गया शिफ्ट

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज