नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

बेंगलोर में दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में पहुंचीं दीपिका पादुकोण, फैंस हुए हैरान, एक्ट्रेस ने गायक को सिखाया कन्नड़ बोलना

बैंगलोर में हुए दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण पहुंची। इस दौरान दीपिका ने दिलजीत को कन्नड भाषा बोलना सिखाया।
12:45 PM Dec 07, 2024 IST | Shiwani Singh

पंजाब गायक और एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों देश के कई शहरों में अपने कॉन्सर्ट कर रहे हैं।  बैंगलोर में हुए दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट ( diljit dosanjh concert)  में बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (deepika padukone)  भी पहुंची।के कई शहरों में अपने कॉन्सर्ट कर रहे हैं। उनके कॉन्सर्ट में फैंस की भारी भीड़ उमड़ रही है। दिलजीत की दीवानगी बॉलीवुड स्टार्स पर भी देखने को मिल रही है। उनके कॉन्सर्ट में कई बॉलीवुड एक्टर-एक्ट्रैस भी पहुंच रहे हैं। वहीं

दिलजीत के कॉन्सर्ट में पहुंचकर दीपिका ने फैंस को किया हैरान

दिलजीत के कॉन्सर्ट में पहुंच कर दीपिका ने फैंस को हैरान कर दिया। कॉन्सर्ट से जुड़ा उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह दिलजीत को कन्न बोलना सिखा रही हैं। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे कॉन्सर्ट में मौजूद लोग दिलजीत की आवाज पर झूम रहे होते हैं, तभी बीच में दीपीका के स्वागत की बात होती है। जिसे सुन दीपिका के फैंस खुश हो जाते हैं।

दीपिका ने दिलजीत को सिखाया कन्नड बोलना

दिलजीत दीपिका का स्टेज पर स्वागत करते है। दीपिका के स्टेज पर आते ही फैंन खुशी से झूमने लगते हैं। फिर दीपिका दिलजीत को कन्नड में ‘नानू निनिगे प्रीतिस्टिनी’ बोलना सिखाती हैं। जिसे दिलजीत दीपिका के साथ- साथ दोहराते हैं। इसके बाद दिलजीत दीपिका की तारीफ करते हुए कहते हैं कि उन्होंने शानदार किया किया है। हम उन्हें बड़े पर्दे पर देखते हैं, लेकिन आज वह हमारे सामने हैं। मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मैं उन्हें इतने करीब से देखूंगा। दीपिका ने अपने दम पर बॉलिवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। हम सभी को उन पर गर्व है।

बेटी दुआ की परवरिश में व्यस्थ है दीपिका

बता दें कि इन दिनों दीपिका अपनी बेटी दुआ के साथ टाइम स्पेड कर रही है। एक्ट्रेस सितंबर में मां बनी थी। जिसके बाद वह मीडिया से थोड़ी दूर हैं। अभी दीपिका अपनी बेटी की परवरिश में व्यस्थ हैं और काम से भी ब्रेक लिया हुआ है। मां बनने के इतने महीने बाद दीपिका किसी शो में नजर आईं हैं।

Tags :
deepika and diljit concert viral videoDeepika Padukonedeepika padukone attends diljit dosanjh's concertdeepika padukone in diljit concertDiljit Dosanjhdiljit dosanjh concerts in bangalorediljit dosanjh concerts viral videoदिलजीत दोसांझदिलजीत दोसांझ कॉन्सर्ट वायरल वीडियादीपिका पादुकोणदीपिका पादुकोण दिलजीत दोसांझ कॉन्सर्टबेगलोग दिलजीत दोसांझ कॉन्सर्ट

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article