Saturday, July 5, 2025
  • ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

CID में नया ट्विस्ट! ACP Pradyuman की जगह इस एक्टर ने संभाली कमान, फैंस हुए भावुक

CID में 27 साल बाद बदलाव, शिवाजी साटम की जगह पार्थ समथान बने नए ACP आयुष्मान। फैंस भावुक, लेकिन नई शुरुआत को लेकर उत्साहित।
featured-img

टीवी के सबसे लंबे चलने वाले क्राइम ड्रामा 'CID' में एक बड़ा बदलाव हुआ है। 27 साल तक ACP Pradyuman का किरदार निभाने वाले एक्टर शिवाजी साटम अब शो का हिस्सा नहीं रहे। उनकी जगह अब टीवी के जाने-माने एक्टर पार्थ समथान नए ACP आयुष्मान के रूप में शो में एंट्री कर रहे हैं। यह बदलाव फैंस के लिए भावुक करने वाला है, क्योंकि शिवाजी साटम का किरदार दर्शकों के दिलों में बसा हुआ था।

शिवाजी साटम का 27 साल लंबा सफर हुआ पूरा

शिवाजी साटम ने 1998 से लेकर अब तक एसीपी प्रद्युमन का किरदार निभाया था। उनकी अदाकारी और स्टाइल ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई थी। हालांकि, सोनी टीवी ने अब उनके किरदार को शो से हटाने का फैसला किया है। दिलचस्प बात यह है कि शिवाजी को इस बारे में पहले से जानकारी नहीं थी। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि मुझे नहीं बताया गया कि मेरा किरदार खत्म हो गया है। मैंने बस कुछ समय के लिए ब्रेक लिया था।"

पार्थ समथान बनेंगे नए ACP आयुष्मान

अब शो में नया मोड़ लेते हुए पार्थ समथान को नए ACP के रूप में पेश किया जाएगा। पार्थ ने अपने नए रोल के बारे में बात करते हुए कहा कि "CID एक आइकॉनिक शो है, जिसे मैंने बचपन से देखा है। ACP Pradyuman जैसे बड़े किरदार को रिप्लेस करना एक बड़ी जिम्मेदारी है।" उन्होंने यह भी बताया कि उनके परिवार को यह खबर सुनकर बहुत गर्व हुआ। पार्थ अब दया (दयानंद शेट्टी) और अभिजीत (आदित्य श्रीवास्तव) के साथ मिलकर नए केस सुलझाएंगे।

फैंस का मिला-जुला रिएक्शन

यह बदलाव फैंस के लिए भावुक पल लेकर आया है। कई दर्शक शिवाजी साटम के जाने से दुखी हैं, तो वहीं कुछ को पार्थ समथान की एंट्री में नई उम्मीद नजर आ रही है। सोशल मीडिया पर भी फैंस ने अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं। कुछ ने लिखा, "प्रद्युमन सर के बिना CID अधूरी लगेगी," जबकि अन्य ने कहा कि "पार्थ के आने से शो में नई एनर्जी आएगी।"

क्या होगा शो में नया?

अब देखना यह होगा कि पार्थ समथान के नए किरदार के साथ CID कैसा प्रदर्शन करता है। प्रोडक्शन टीम का कहना है कि शो में नए थ्रिल और सस्पेंस के साथ-साथ कहानी को आगे बढ़ाया जाएगा। फिलहाल, फैंस को नए ACP आयुष्मान के साथ CID के नए अवतार का इंतजार है।

यह भी पढ़ें:

CID के अगले एपिसोड में ACP Pradyuman की हो जाएगी मौत? Shivaji Satam छोड़ देंगे शो!

CID के एसीपी प्रद्युमन की फीस जान हैरान रह जाएंगे आप, कभी 20 रुपए से की थी शिवाजी साटम ने अपनी शुरुआत

ट्रेंडिंग खबरें

15,000+ MW क्षमता के साथ अडानी ग्रीन एनर्जी बनी भारत की सबसे बड़ी रिन्यूएबल एनर्जी फर्म

India US Trade Deal: डोनाल्ड ट्रंप के भारत-अमेरिका ट्रेड डील वाले बयान पर वित्त मंत्री की प्रतिक्रिया, '...कुछ शर्तें होंगी लागू'

कर्नाटक में सियासी उठापटक के बीच मल्लिकार्जुन खरगे का बड़ा बयान, मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर कही ये बात

Hyderabad Factory Blast: केमिकल फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, 10 लोगों की दर्दनाक मौत

Hanuman Worship: रोज़ाना हनुमान कवच पढने से अकाल मृत्यु का हटता है भय

Shirdi Trip: शिरडी जाने का है प्लान तो इन खूबसूरत जगहों को बिल्कुल ना करें मिस

Weather Update: मूसलाधार बारिश को लेकर इन राज्यों में रेड अलर्ट, मानसून सीजन में उफान पर नदी-नाले

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज