नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

बॉम्बे हाईकोर्ट ने भूल चूक माफ़ की ओटीटी रिलीज़ पर लगाई रोक, जानिए क्या है पूरा मामला

बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और वामिका गब्बी स्टारर 'भूल चूक माफ़' बड़ी मुसीबत में फंस गई है।
09:17 AM May 11, 2025 IST | Jyoti Patel
बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और वामिका गब्बी स्टारर 'भूल चूक माफ़' बड़ी मुसीबत में फंस गई है।
Bhool Chook Maaf

Bhool Chook Maaf:  बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और वामिका गब्बी स्टारर 'भूल चूक माफ़' बड़ी मुसीबत में फंस गई है। हाल ही में फिल्म के मेकर्स ने भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव का हवाला देते हुए तय तारीख से एक दिन पहले थिएटर रिलीज़ को रद्द कर दिया था और घोषणा की थी कि यह 16 मई को ओटीटी पर आएगी। लेकिन, अब यह फिल्म ओटीटी पर भी रिलीज़ नहीं हो पाएगी। बॉम्बे हाईकोर्ट ने मैडॉक फिल्म्स की इस फिल्म की ओटीटी रिलीज़ पर रोक लगा दी है।

Bhool Chook Maaf

बॉम्बे हाईकोर्ट ने भूल चूक माफ़ की रिलीज़ पर रोक लगाई

भूल चूक माफ़ के मेकर्स द्वारा ओटीटी रिलीज़ की घोषणा करने के बाद पीवीआर आईनॉक्स ने उन पर 60 करोड़ रुपये का मुकदमा ठोक दिया। इस पर कार्रवाई करते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट ने फिल्म की ओटीटी रिलीज़ पर रोक लगा दी है। कोर्ट में पीवीआर आईनॉक्स की ओर से मौजूद वरिष्ठ अधिवक्ता के अनुसार, दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स ने 6 मई को पीवीआर आईनॉक्स के साथ एक समझौता किया था। इस समझौते के अनुसार, फिल्म 'भूल चूक माफ़' 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होनी थी। लेकिन, आखिरी समय में मैडॉक फिल्म्स ने अपना फैसला बदल दिया। 8 मई को उन्होंने एक ईमेल भेजकर जानकारी दी कि फिल्म अब 16 मई को सीधे ओटीटी पर रिलीज़ होगी।

हजारों टिकट पहले ही बुक

पीवीआर ने आगे अपना पक्ष रखते हुए कहा कि उन्होंने इस फिल्म के प्रमोशन में काफी निवेश किया है। उन्होंने गलतियों की माफी के लिए स्क्रीन रिजर्व कर रखी थीं और देशभर से हजारों टिकट पहले ही बुक भी हो चुके थे। समझौते में लिखा था कि फिल्म के सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के आठ हफ्ते बाद तक फिल्म को ओटीटी पर रिलीज़ नहीं किया जा सकता। लेकिन, सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए मैडॉक फिल्म्स ने कहा कि मौजूदा हालात को देखते हुए फिल्म को सिनेमाघरों की बजाय ओटीटी पर रिलीज़ करना सुरक्षित और फायदेमंद रहेगा।

मैडॉक फिल्म्स ने समझौते की शर्तों का उल्लंघन किया (Bhool Chook Maaf)

दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने माना कि मैडॉक फिल्म्स ने समझौते का उल्लंघन किया है। सिनेमाघरों में फिल्म रिलीज करना मुनाफे का सौदा नहीं है, यह सोचकर समझौता तोड़ना न्यायोचित नहीं है। कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि जब तक भूल चूक माफ की होल्डबैक अवधि खत्म नहीं हो जाती, तब तक फिल्म को किसी भी प्लेटफॉर्म खासकर ओटीटी पर रिलीज नहीं किया जा सकता। मामले पर अगली सुनवाई तक इस फिल्म पर रोक जारी रहेगी। मामले पर अगली सुनवाई 16 जून 2025 को होगी, यानी तब तक यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज नहीं होगी।

ये भी पढ़ें:

Tags :
Bhool Chuk Maafbhool chuk maaf court case updatebhool chuk maaf moviebhool chuk maaf movie directed by karan sharmabhool chuk maaf ott release on holdbhool chuk maaf rajkummar raoBollywoodentertainment newskaran sharmaRajkummar RaoWamiqa Gabbi

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article