Saturday, July 5, 2025
  • ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

इस BJP नेता ने सलमान खान को दी सलाह, कहा-'बिश्नोई समाज से माफी मांग लें'

बीजेपी नेता हरनाथ सिंह यादव ने बॉलिवुड अभिनेता सलमान खान को बिश्नोई समाज से माफी मांगने की सलाह दी है। यह सलाह ऐसे समय में आई है जब हाल ही में महाराष्ट्र के दिग्गज नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई।
featured-img

पूर्व राज्यसभा सांसद और बीजेपी नेता हरनाथ सिंह यादव ने बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को नसीहत दी है। बीजेपी नेता ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर सलमान खान से बिश्नोई समाज से माफी मांगने की बात कही है।

क्या कहा हरनाथ सिंह यादव ने

हरनाथ सिंह यादव ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ''प्रिय सलमान खान काला हिरण जिसे बिश्नोई समाज देवता मानता है। उसकी पूजा करता है, उसका आपने शिकार किया और उसे पका कर खा लिया।

जिसके कारण बिश्नोई समाज की भावनाएं आहत हुई और आपके प्रति बिश्नोई समाज में लंबे समय से आक्रोश है। व्यक्ति से गलती हो जाती है। आप बड़े अभिनेता हैं, देश में बड़ी संख्या लोग आपसे स्नेह करते हैं। मेरा आपको सद्परामर्श है कि आपको बिश्नोई समाज की भावनाओं का सम्मान करते हुए, अपनी बड़ी गलती के लिए बिश्नोई समाज से माफी मांगनी चाहिए।''

बाबा सिद्दीकी की हत्या

बता दें कि बीजेपी नेता हरनाथ सिंह यादव की सलमान खान को बिश्नोई समाज से माफी मांगने की ये सलाह ऐसे समय में आई है, जब हाल ही में महाराष्ट्र के दिग्गज नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मालकर हत्या कर दी गई। इस हत्या की जिम्मेदारी बिश्नोई गैंग ने ली है। ऐसा माना जा रहा है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या सलमान खान के करीबी होने की वजह से की गई है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। अब तक मुंबई पुलिस ने 3 आरोपियों को पकड़ा है। तीन अन्य आरोपियों की धरपकड़ जारी है।

NCP नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या

क्यों पीछे पड़ा है बिश्नोई गैंग

गौर हो कि बिश्नौई गैंग काफी लंबे समय से सलमान खान के पीछे पड़ा है। बिश्नेई गैंग ने सलमान खान को हत्या की धमकी भी दी है। उनसे अपने शूटरों की मदद से कई बार सलमान खान की रेकी करवाई है। बिश्नोई गैंग ने सलमान के पलवेल फार्म हाउस की भी रेकी करवाई थी। इसके अलावा उसने सलमान के घर के बाहर फायरिंग भी करवाई थी। कई बार उनके पिता सलीम खान को धमकी भरा खत भी मिला है।

क्या है काला हिरण विवाद

दरअसल साल 1998 में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान सलमान खान ने जोधपुर में काला हिरण का शिकार किया था। बिश्नोई समाज काला हिरण को पूजता है। इसी वजह से बिश्नोई गैंग सलमान खान के पीछे पड़ा है। लॉरेश बिश्नोई ने NIA को खुलासा करते हुए कहा था कि काला हिरण विवाद को लेकर बॉलीवुड एक्टर सलमान खान उनकी हिट लिस्ट में है।

क्या चाहता है बिश्नोई गैंग

बिश्नोई गैंग का कहना है कि काला हिरण उनके लिए भगवान के समान है। वह काला हिरण की पूजा करता है। सलमान खान ने काला हिरण का शिकार करके बहुत बड़ी गलती की है। बिश्नोई गैंग चाहता है कि सलमान खान इसके लिए बिश्नोई समाज से माफी मांग ले।

सलमान खान को हो चुकी है सजा

काला हिरण शिकार केस में सलमान खान को दोषी करार देते हुए 5 साल की सजा सुनाई गई थी। 5 अप्रैल 2018 में सजा सुनाए जाने के दो दिन बाद 7 अप्रैल को सलमान खान को 50 हजार रुपए मुचलका देकर जमानत मिल गई थी, जिसके बाद से ही वह जेल से बाहर हैं।

ये भी पढ़ेंः राजनीति और बॉलीवुड का एक अनोखा 'कॉकटेल' थे बाबा सिद्दीकी, एक फोन कॉल पर दौड़े आते थे शाहरुख-सलमान

ट्रेंडिंग खबरें

15,000+ MW क्षमता के साथ अडानी ग्रीन एनर्जी बनी भारत की सबसे बड़ी रिन्यूएबल एनर्जी फर्म

India US Trade Deal: डोनाल्ड ट्रंप के भारत-अमेरिका ट्रेड डील वाले बयान पर वित्त मंत्री की प्रतिक्रिया, '...कुछ शर्तें होंगी लागू'

कर्नाटक में सियासी उठापटक के बीच मल्लिकार्जुन खरगे का बड़ा बयान, मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर कही ये बात

Hyderabad Factory Blast: केमिकल फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, 10 लोगों की दर्दनाक मौत

Hanuman Worship: रोज़ाना हनुमान कवच पढने से अकाल मृत्यु का हटता है भय

Shirdi Trip: शिरडी जाने का है प्लान तो इन खूबसूरत जगहों को बिल्कुल ना करें मिस

Weather Update: मूसलाधार बारिश को लेकर इन राज्यों में रेड अलर्ट, मानसून सीजन में उफान पर नदी-नाले

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज